सिकोसा में हुआ बड़ा हादसा, खड़े हुए ट्रेलर में जा घुसा आयरन से भरा ट्रक

चंदन पटेल, गुंडरदेही। ट्रक क्रमांक CG08 Z 4988 में आयरन भरकर रायपुर की ओर जा रहा था। रात्रि करीबन 12 बजे ग्राम सिकोसा चौक पर पहुंचा तो सिकोसा चौक पर ट्रेलर ट्रक क्रमांक CG 04NL 6685 का चालक ट्रेलर वाहन को रोड के किनारे खड़ा कर दिया था। वाहन में साईड इंडीकेटर को नहीं जलाया था। उसी समय सामने से आ रहा ट्रक का लाइट आयरन से भरी ट्रक ड्राइवर के आंख में लग गया। आंखे चौंधियाने से ट्रक ड्राइवर सामने खड़ी ट्रक को नहीं देख पाया। जिसके कारण सामने खड़ी ट्रेलर क्रमांक CG 04NL 6685 से जाकर ट्रक क्रमांक CG08 Z 4988 टकरा गया और सामने का हिस्सा चकना चूर होकर क्षतिग्रस्त हो गया।

ये भी पढ़े

You cannot copy content of this page