कांग्रेस के प्रवक्ता ने संसदीय सचिव विधायक कुंवर निषाद के खिलाफ कर दिया आपत्तिजनक पोस्ट, फिर माफी मांगते दे दिया पद से इस्तीफा

इस्तीफा पत्र

बालोद। गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक व संसदीय सचिव कुंवर निषाद के खिलाफ उनके ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पसौद के निवासी पोषण साहू द्वारा आपत्तिजनक बातें लिखते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया था। इस पोस्ट के कुछ घंटे में ही प्रवक्ता को हटाने की तैयारी थी लेकिन मामले में उस वक्त मोड़ आ गया, जब हटाए जाने से पहले ही प्रवक्ता पोषण साहू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया व बकायदा लिखित में माफी भी मांगी कि मैंने सोशल मीडिया में कुंवर निषाद के ऊपर अनर्गल एवं आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिससे पार्टी की छवि खराब हो रही है और इसके लिए मैं शर्मिंदा हूं। यह भी लिखा कि मेरे द्वारा लगातार सोशल मीडिया में निषाद के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी की जाती रही है। माफीनामा के साथ पोषण साहू ने इस्तीफा दे दिया तो वही इस्तीफे को उन्होंने माहुद में हुए कांग्रेस की एक बैठक के दौरान ही दी। दरअसल में सिकोसा जोन कांग्रेस कमेटी का बैठक ग्राम-माहूद(बी) में देर शाम को हुआ।,जिसमें जोन कमेटी का गठन अध्यक्ष अनिल कटहरे एवं समन्वयक डॉ श्री नारायण साहू के द्वारा किया गया। साथ ही पोषण लाल साहू द्वारा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता पद से ब्लाक अध्यक्ष भोजराज साहू को अपना इस्तीफा सौंपा गया।जिसे बैठक में रायशुमारी पश्चात तत्काल इस्तीफा स्वीकृत किया गया। पोषण लाल साहू द्वारा लगातार सोशल मीडिया में संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही विधायक कुंवरसिंह निषाद के ऊपर अनर्गल बयानबाजी किया जा रहा था। पोषण साहू द्वारा बैठक में सार्वजनिक रूप से मोबाइल में विधायक एवं उपस्थित कांग्रेसजनों से माफी मांगा गया। इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता साहू,ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष युगांत चन्द्राकर, पि व वि के ब्लाक अध्यक्ष अमृतानंद सिन्हा, रूपचंद जैन ब्लाक सचिव,सेक्टर प्रभारी डोमन देशमुख, प्रीतम ठाकुर, बैजनाथ साहू, खेमराज सिन्हा, ईशा ठाकुर सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े


You cannot copy content of this page