जब वनांचल के इस प्रधान पाठक, राज्यपाल से पुरस्कृत होकर गांव लौटे तो ग्रामीणों ने किया स्वागत सम्मान, खुशी से आंसू छलके

बालोद। राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त कर आने के बाद ग्राम मड़ियाकटटा में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा के प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर का भव्य स्वागत किया गया। सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दी। ग्रामीणों ने कहा उन्होंने वनांचल आदिवासी बहुल क्षेत्र ग्राम मड़ियाकटटा आदिवासी समाज का गौरव बढ़ाया है। आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा का अलख जगाने वाले प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर को ग्राम पंचायत मड़ियाकटटा एवं शाला प्रबंधन समिति ग्रामीणों एवं छात्र छात्राओं ने उपलब्धियों के लिए भव्य स्वागत किया। जिला के विकास खण्ड डौण्डी लोहारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा के प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर राज्यपाल पुरस्कार उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान कर मड़ियाकटटा आने के बाद ग्राम पंचायत मड़ियाकटटा के सरपंच सीमा मण्डावीं उपसरपंच कमलेश्वरी टेभूर्ने पंचगण सचिव पवन कुमार सोनी रोजगार सहायक जितेंद्र कुमार सिन्हा शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष गिरिवर सिंह कोलियारे भोजसिंह देवांगन फत्तेसिंह ठाकुर विजय कुमार सिन्हा उपाध्यक्ष रोहित कुमार टेभूर्ने कोटवार अंजलि नेताम आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अश्वन मण्डावीं रुकमिणी मण्डावीं सहायिका चन्द्रकाता मण्डावीं योगिता देवांगन भारत माता वाहिनी के अध्यक्ष टिकेश्वरी देशमुख मालती मण्डावीं आरती ठाकुर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा एवं शासकीय प्राथमिक शाला मड़ियाकटटा के सभी बच्चों ग्राम पंचायत मड़ियाकटटा के सभी आश्रित ग्राम राहटा गोरा मुण्डाटोला ग्रामीणों ने सभी भव्य स्वागत समारोह का आयोजन कर ग्राम पंचायत मड़ियाकटटा के सरपंच सीमा मण्डावीं उपसरपंच कमलेश्वरी टेभूर्ने पंचगण सचिव हेमिनसिन्हा सोनकुवंर सुखबाई मितानिन सीताराम मण्डावीं युवा मण्डल महिला स्व-सहायता समूह के महिलाओं पुष्पहार गुल्लदस्त शाला श्रीफल भेंट कर स्वागत सभी ने बारी बारी से गुलाल लगा कर स्वागत सम्मान कर शुभकामनाएं दी।

संबंधित खबरें जरूर पढ़ें

You cannot copy content of this page