कैशरीन बैग को भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण थैंक्स बैज द्वारा अलंकृत,राज्यपाल ने किया सम्मानित
बालोद। बालोद की शिक्षिका व ए एल टी रेंजर लीडर कैशरीन बैग सहित 8 लोगो को अलग अलग श्रेणी में अलंकृत किया गया।
भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण पुरुस्कार का आयोजन विगत दिनों राजभवन में किया गया। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके की उपस्थिति में अलंकरण सम्मान दिया गया।
इस अवसर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, उपाध्यक्ष एवं विधायक श्रीमती शकुंतला साहू, राज्य मुख्य आयुक्त एवं संसदीय सचिव विनोद चन्द्राकर,कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल राज्य सचिव भी मौजूद रहे । श्रीमती कैशरीन बैग रेंजर लीडर शा हाई स्कूल भण्डेरा डौंडीलोहारा बालोद को अलंकरण अवार्ड थैंक्स बैज दिया गया। यह अलंकरण कोरोना वॉरियर् के रूप में प्रदान किया गया। अवार्ड चार स्काउटर मात्र एक गाइडर् श्रीमती कैशरीन बेग को दिया गया। जोकि बालोद जिले के लिए एक बड़े गर्व की बात है, इनकी टीम द्वारा बहुत से काम किये गए,स्वयं के व्यय पर मास्क, सेनिटाइजर, वैक्सीन हेतु जागरूकता,समय समय पर स्काउटिंग गतिविधियों में भाग लेना इनके टीम की उपलब्धि रही है। तो वहीं एक और बड़ी उपलब्धि जिले से एक गाइड कु अमिषा शा हाई स्कूल भण्डेरा,डौंडी लोहारा को राज्यपाल द्वारा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए जिले का सर्टिफिकेट दिया गया।अलंकरण अवार्ड के लिए संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद,राज्य संयुक्त सचिव सीमा साहू ,अध्यक्ष सुभाष पुस्तकर,जिला आयुक्त
गिरीश चंद्राकर, जिला सचिव जितेंद्र शर्मा,डीओसी
, विकासखंड सचिव ,स्काटर्स गाइडर्स,स्कूल के प्राचार्य मोहन लाल शिवने स्टाफ नंदा सोनी,रेंजर्स, गाइड्स द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी गई