बालोद -डौंडीलोहारा से 8 किमी दूर ग्राम कोसमी में 11 जून की रात शिक्षिका हिमेश्वरी नायक (49) की गला दबाकर हत्या करने वाले आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मामले में जांच अब तक जारी है लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया है। एसपी सदानंद कुमार ने घोषणा की है कि कोई भी आरोपी के बारे में सूचना देगा उस व्यक्ति को 10 हजार रुपए इनाम स्वरूप दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। एएसपी डीआर पोर्ते ने बताया कि कंट्रोल रूम 07749-223807, 9479191160, डौंडीलोहारा थाना 9479192055 में कॉल कर आरोपी के बारे में सूचना दे सकते हैं। पुलिस के अनुसार कोसमी सहित आसपास गांवों के 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ के बाद जांच के घेरे में 3 संदिग्ध है। जिनसे लगातार पूछताछ चल रही है। लेकिन ठोस सबूत नहीं मिलने से कुछ कर नहीं पा रहे है। पीएम करने वाले डॉक्टरों व फॉरेंसिक टीम ने वास्तविक स्थिति से पुलिस को अवगत करा चुके है। इस मामले में हर जानकारी को पुलिस गोपनीय रखी है। फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद जरूरत पड़ने पर संदिग्धों का डीएनए टेस्ट भी कर सकते है। इस बात की संभावना ज्यादा है कि आरोपी गांव या आसपास के ही हैं जिनका शिक्षिका के घर आना जाना रहा हो.
संबंधित खबर जरुर पढ़े