बालोद/ डौंडीलोहारा। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक में एक शिक्षिका कोसमी निवासी हिमेश्वरी नायक उम्र 50 वर्ष की किसी ने हत्या कर दी है। इस सनसनीखेज मामले के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है और मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है। हत्या उसके घर में ही हुई है। जहां वह अकेली रहती थी। सुबह जब काम करने के लिए एक महिला जो उनके यहां आती थी वह पहुंची तो इस घटना का खुलासा हुआ। हत्या किसने की, क्यों की। यह सब जांच का विषय है। पर लाश आपत्तिजनक हालत में मिली। बदन पर कपड़े नहीं थे। महिला के हांथ पैर बंधे हुए थे। आशंका है कि हत्या से पहले उसके साथ कुछ गलत भी हुआ है। ऐसी हालत में लाश मिलने से मामला और भी ज्यादा संदिग्ध लग रहा है। वही घर के पास एक बिजली खंबा है ।जिसमें पैरों के निशान पाए गए हैं ।आशंका है कि बिजली खंभे के जरिए आरोपी छत के रास्ते घर में घुसा था। रात को हत्या हुई है।
सुबह लाश मिली। डौंडीलोहारा पुलिस और स्पेशल स्क्वाड टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। लोहारा थाना प्रभारी मनीष शर्मा का कहना है कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता, जांच चल रही है। पीएम रिपोर्ट में स्थिति और स्पष्ट होगी। हत्या तो हुई है बाकी और क्या-क्या हुआ है आरोपी कौन है, विस्तृत जांच चल रही है। बताया जाता है कि शिक्षिका हिमेश्वरी नायक सेमरडीह गांव के प्राइमरी स्कूल में पढ़ाती थी।
एसपी सहित अन्य पहुंचे जांच में
इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी जितेंद्र सिंह मीणा, एएसपी डीआर पोर्ते, सीएसपी अलीम खान, बालोद महिला थाना प्रभारी पदमा जगत, लोहारा थाना प्रभारी मनीष शर्मा, देवरी थाना प्रभारी नवीन बोरकर, सहित लोहारा व देवरी थाने की संयुक्त स्टॉप पहुंची हुई है। डॉग स्क्वाड टीम भी जांच कर रही है।
हिमेश्वरी अविवाहित थी। परिवार में उसके माता पिता व भैया का निधन हो गया है। उसकी भाभी भी शिक्षिका है जो भिलाई में रहती है। हिमेश्वरी कोसमी में अकेली रहती थी।
1 thought on “कोसमी में शिक्षिका की हत्या- आपत्तिजनक अवस्था में घर पर ही मिली लाश, घर के बगल में बिजली खंबे से मिला है कुछ सुराग, पढ़िए खबर”
Comments are closed.