बालोद/ डौंडीलोहारा। ग्राम पंचायत भीम कन्हार में उप सरपंच व उनके अन्य दो भाइयों के खिलाफ सरपंच पोषण साहू सहित पंचगण लामबंद हो गए हैं। क्योंकि उपसरपंच व उनके भाइयों की दबंगई इस हद तक बढ़ गई है कि वे सरपंच व अन्य पंचों को दौड़ा-दौड़ा कर मारने की धमकी दे रहा है। विवाद की जड़ अवैध कब्जा निर्माण है। उपसरपंच फकीर चंद जैन (बाफना) द्वारा अपने घर के सामने अवैध कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है। इसे रुकवाने के लिए पंचायत प्रशासन द्वारा नोटिस भी दिया जा चुका है। लेकिन कोई असर नहीं हुआ। जब पानी सर से ऊपर चढ़ गया तो सरपंच सहित पंचगण उसे घर पहुंच कर समझाने गए। पर उपसरपंच को तो अपनी दबंगई ही सूझ रही थी। उसने किसी की नहीं सुनी। उल्टा आए हुए सभी लोगों के साथ गाली गलौज करने लगा। सिर्फ उपसरपंच ही नहीं उसके अन्य दो भाई भी इसमें विवाद बढ़ाने उतारू हो गए और सरपंच सहित पंचों को धमकी चमकी देने लगे। एक भाई तो यहां तक कहने लगे कि मेरा तहसीलदार, एसडीएम भी कुछ नहीं उखाड़ सकते।इस धमकी के बाद बात बिगड़ गई और फिर क्या था, सरपंच पोषण साहू सहित पंचगण सुरेगांव थाना पहुंच गए। जहां पूरे मामले की शिकायत की गई। प्रार्थीगण सरपंच व पंचोंकी शिकायत पर उपसरपंच फकीर चंद जैन सहित तीन भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। जिन्हें फिर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। सरपंच पोषण साहू ने बताया कि लगातार उपसरपंच व उनके भाइयों द्वारा दबंगई दिखाई जा रही है। जिसके चलते गांव में असंतोष और आक्रोश है और आगे भी अगर इस पर विराम नहीं हुआ तो हम शासन प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग करेंगे। संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान भी वह दुकान खुली रखता है। इसके अलावा और भी कई शिकायतें हैं।
उप सरपंच सहित तीन लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ एफआई आर, पढ़िए क्या-क्या है शिकायत?
सरपंच पोषण साहू, हीरा राम देवहारी ग्राम पटेल, खगेश ठाकुर जनपद सदस्य व पंचगण तथा कोतवार ग्राम भीमकन्हार के साथ 10 जून गुरूवार को सभी गांव में उपसरपंच फकीर चंद बाफना पिता स्व प्रेम चंद बाफना के घर के पास गए थे जहां वह व उनके दोनो भाई
सुभाष व ज्ञानचंद द्वारा आबादी मकान से लगा हुआ खसरा नं. 438,443 रकबा 0.93 अवैध निर्माण कार्य किया गया है, जिसे हटाने कहा गया। तो तीनो भाईयों के द्वारा उन लोगो के साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए गाली गलौच किया गया। सुभाष चंद बाफना पिता स्व प्रेम चंद बाफना द्वारा वर्तमान सरपंच पोषण लाल साहू को दौड़ा दौड़ा कर जान से मारने की खुले आम धमकी दी गई। जिसमे सभी पंचायत प्रतिनिधियों तथा ग्राम प्रमुख तथा उनके परिवार को खतरा महसूस हो रहा है। साथ ही सुभाष बाफना द्वारा कहा गया कि एसडीएम व तहसीलदार भी मेरा कुछ नहीं उखाड़ सकता। इस तरह प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को अपशब्द कहा है। इसलिए सुभाष चंद बाफना पिता स्व प्रेमचंद बाफना , फकीर चंद बाफना पिता स्व प्रेम चंद बाफना व ज्ञानचंद बाफना पिता स्व प्रेम चंद बाफना के ऊपर अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। उक्त शिकायत की प्रतिलिपि गृहमंत्री छ0ग0 शासन, संसदीय सचिव व विधायक गुण्डरदेही, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक को भी भेजी गई है। शिकायत करने वालों में प्रार्थीगण सरपंच ग्राम पंचायत भीमकन्हार, हीरा राम ग्राम पटेल भीमकन्हार, खगेश ठाकुर जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 13 डौडीलोहारा, माखन दास कोटवार, पीलूराम, एनसिह भुआर्य पंच, सुमत लाल पंच, लालसिह पंच,गणेश राम ,हेमनाथ पंच, बालाराम पंच, सुनीता साहू पंच,नगीना चंदेल पंच, कृष्णा बाई पंच,हिरो बाई पंच, डोमन पंच , हीना साहू पंच,चिनेश्वरी पंच, नारायण सिह,कैलाश पंच, अश्वनी पंच, डिलेश्वरी पंच शामिल हैं। शिकायत पर पुलिस ने धारा 294, 506, 34 का केस दर्ज तीनों भाइयों को गिरफ्तार किया।
पड़ोसी गांव की बड़ी खबर