बालोद। संचालक , एस.सी. ई. आर.टी. रायपुर के आदेशानुसार प्राचार्य डाइट मधुलिका तिवारी के निर्देशन में विषयवार व्याख्याताओं का सेवाकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 5 से 21 दिसम्बर तक दुर्ग व बालोद जिला में प्रारंभ हो चुका है। दिनांक 5,6,7 दिसम्बर 2024 को बालोद जिला में हिन्दी एवम् केमेस्ट्री विषय के कुल 267व्याख्याताओं, दिनांक 9,10, 11 दिसम्बर को फिजिक्स और कला संकाय के कुल 343 व्याख्याताओं ने ,वही पर दुर्ग जिले से हिंदी व केमेस्ट्री विषय के 230 व्याख्याताओं ने शामिल होकर प्रशिक्षण लिए। श्री सत्येन्द्र शर्मा ने बताया कि अभी दिनांक 12 से14 दिसम्बर तक दुर्ग जिले में फिजिक्स विषय का शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रूबाबांधा एवम् कला संकाय का स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल खुर्शीपार भिलाई में प्रशिक्षण संचालित हो रहे हैं। फिजिक्स विषय के कुल 118 व्याख्याताओं को और कला संकाय के 166 व्याख्याताओं को प्रशिक्षण के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से निर्देश दिए गए है ।
प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमति संध्या शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण को सुचारू रूप से संपादित करने के लिए विषय विशेषज्ञ के रूप में एस सी ई आर टी से ट्रेनिंग लेकर आए हुवे मास्टर ट्रेनर्स श्रीमति शीला चंद्रा, श्रीमति प्रतिभा शर्मा, श्रीमति श्वेता पांडे श्रीमति दीप्ति पाण्डेय , डॉ सरिता श्रीवास्तव, श्रीमति मधुमाला कौशल , श्री अशोक कुमार देशमुख , डी आर चंद्रवशी, दिनेश कुमार साहू , कोमल सिंह देशमुख, श्री ईश्वरी लाल साहू श्री सत्यवान पिपरिया, अजय वर्मा, परमेश्वर देशलहरा श्रीमति सपना सोनी ,पूनम बिचपुरिया सुश्री सुश्मिता मिश्रा ने क्रमशः हिंदी, रसायन, भौतिक, कला संकाय में प्रशिक्षण दे रहे हैं। नोडल अधिकारी श्री सत्येन्द्र शर्मा ने बताया कि विषय आधारित प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए डाइट से विषय समन्वयकों की नियुक्ति प्राचार्य डाइट के द्वारा कर दिए गए हैं डाइट के विषय विशेषज्ञ डॉ शिशिरकना भट्टाचार्य, डॉ हेमन्त साहू डॉ नीलम दुबे डॉ वंदना सिंह, श्री एस एल धुरंधर, श्री आर के चंद्रवशी श्रीमति सुषमा हिरवानी श्रीमति अनुजा मुरेकर गोपाल शुक्ला पूरे समय उपस्थित होकर ऑनलाइन , ऑफ लाइन प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दें रहे हैं । प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता पूर्वक संचालन ,में जिला शिक्षा कार्यालय, समग्र शिक्षा से श्री जे मनोहरन ए डी पी ओ, दुर्ग ,श्री लेख राम साहू ए पी सी, श्री जितेन्द्र गजेन्द्र बी आर सी बालोद के विशेष सहयोग मिल रहा है।