बालोद। भारत स्काउट्स गाइड्स राज्य मुख्यालय रायपुर छ. ग.के वार्षिक कैलेंडर अनुसार दिनांक 25 नवम्बर से 10 दिसंबर तक विभिन्न सामुदायिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया , इसी सन्दर्भ में राज्य मुख्य आयुक्त सोमनाथ यादव, राज्य सचिव कैलाश सोनी, जिला मुख्य आयुक्त राकेश यादव के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी बालोद पीसी मरकले के आदेशानुसार , शाला के प्राचार्य अरूण कुमार साहू, जिला सचिव केएल गजेन्द्र, डीओसी प्रेमलता चंद्राकर के दिशा,निर्देशन एवं संस्था के रोवर स्काउट लीडर, व स्काउट गाइड प्रभारी नेमसिंह साहू के नेतृत्व में स्वामी आत्मानंद शास.उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बालोद के रोवर्स स्काउट, व रेंजर के द्वारा विभिन्न सामुदायिक सेवा कार्य का आयोजन किया गया।
वृद्धाश्रम में जाकर किया सेवा
रोवर्स,रेंजर्स ने जिला मुख्यालय बालोद में स्थित समता जन कल्याण समिति द्वारा संचालित सुख आश्रय वृद्धाश्रम बालोद में जाकर ऐसे वृद्धजन जिनको उनके परिवार के द्वारा छोड़ दिया जाता हैं , ऐसे वरिष्ठजनों के साथ जाकर उनसे सुख दुःख बांटे तथा उन्हें फल और स्वल्पाहार का वितरण किया। ताकि अन्य आमजन भी इससे प्रेरित हो , अपना कुछ समय इनके साथ बिताए, सभी वृद्धजन बच्चों के इस कार्य से बहुत ही प्रभावित हुए , सभी वरिष्ठजनों ने बच्चों का उनकी पढ़ाई के सन्दर्भ में जानकारी प्राप्त की तथा आगामी परीक्षाओं के लिए आशीर्वाद प्रदान किया , उनका यह मानना था कि हमें सामग्री नहीं चाहिए बल्कि समय समय पर आकर इसी प्रकार हमारे साथ समय बिताए।
सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी लेकर यातायात कार्य में किया सहयोग
सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला मुख्यालय बालोद में स्थित यातायात कार्यालय का भ्रमण किया , जहां यातायात विभाग के अधिकारियों ने सभी बच्चों को यातायात के विभिन्न नियमों जैसे कि सड़क पर चलते समय हमेशा सतर्क रहें.
ट्रैफ़िक सिग्नल का पालन करें.
रेड लाइट पर रुकें और ग्रीन लाइट पर ही चलें.
ओवर स्पीडिंग से बचें.
तेज़ गाड़ी चलाने से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है.
हमेशा सीट बेल्ट और हेलमेट का इस्तेमाल करें.
शराब पीकर गाड़ी न चलाएं.
मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल न करें.
वाहन से वाहन के बीच उचित दूरी बनाए रखें.
दिशा बदलने और मोड़ने के लिए संकेतों का इस्तेमाल करें.
एकल दिशा मार्ग का पालन करें.
वाहन चलाते समय यातायात नियमों, संकेतों और चिह्नों का पालन करें.
सभी इंटर जंक्शनों, पैदल यात्री क्रॉसिंगों, चौराहों और सड़क क्रॉसिंगों पर गति धीमी रखें.
आदि नियमों की जानकारी प्रदान की।
वहीं शहर के व्यस्ततम जयस्तम्भ चौक के पास यातायात कार्य में सहयोग प्रदान किया जिसमें, बिना हेलमेट पहने व्यक्तियों, दो से अधिक सवारी, नाबालिग वाहन चालक, आदि को समझाइश दी गई, तथा भविष्य में ऐसा ना करने के लिए प्रेरित किया गया।
अनौपचारिक शिक्षा और कैरियर परामर्श दी गई
सामुदायिक सेवा कार्य
जिसमें युवा एवं शिक्षा के क्षेत्र विषयांतर्गत बिंदु शिक्षण कार्य हेतु बालोद स्थित बुनियादी माध्यमिक शाला में कक्षा 06 से 08 तक के बच्चों को स्काउटिंग गाइडिंग की जानकारी के साथ कैरियर परामर्श दी गई, साथ ही अनौपचारिक शिक्षा के रूप में विज्ञान विषय के बिन्दु अम्ल व क्षार, पीएच मान आदि का अध्यापन कराया गया,
अपनी संस्था में दी साइबर सिक्योरिटी की जानकारी
रोवर्स, रेंजर्स ने साथ ही संस्था में तकनीकी और डिजिटल समावेश के तहत सुरक्षा शिक्षा के रूप में साईबर सिक्योरिटी के संबंध में मोबाइल हैकिंग, डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड। आदि के लिए जागरूकता प्रदान करने ऑनलाइन जानकारी प्रदान की गई ,
किए गए विभिन्न सामुदायिक सेवा कार्य व जागरूकता अभियान
साथ ही पर्यावरण संबंधित बिंदु हेतु संस्था के असेंबली प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया, इसके साथ कई अन्य विषयों पर जैसे वृक्षारोपण, भोजन वितरण सहायता, पशु देखभाल ,स्वास्थ्य सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा, स्वास्थ्य जॉच,पुस्तकालय को प्रायोजित करने के साथ साथ विभिन्न जागरूकता अभियान जैसे नशामुक्ति, बाल विवाह, बाल श्रम , बाल अपराध, महिला सुरक्षा अभियान आदि कार्यों का निरन्तर आयोजन हो रहा है, इन सभी कार्यक्रमो में रोवर्स स्काउट लोकेंद्र, पुष्कर,हर्ष,राहुल,यशराज ,उज्जवल, रेंजर्स डॉली, डिम्पल, मुस्कान, ओजस्वी, मोनिका, सोनम के साथ साथ शाला के सभी स्काउट, गाइड, रोवर ,रेंजर का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
इन समस्त कार्यों हेतु शाला के समस्त स्टॉफ, और भारत स्काउट्स गाइड्स जिला संघ बालोद के पदाधिकारियों डीटीसी द्वय भुवन सिन्हा, सीमा साहू, ब्लाक सचिव रूपेन्द्र सिन्हा, सत्यवान पिपरिया, मिलन सिन्हा, वाईपी गांगुली , भोलाराम साहू, गायत्री साहू आदि ने हर्ष व्यक्त किया।