बालोद । डौंडी नगर यादव समाज अध्यक्ष के अगुवाई में सभी यादव बंधुओं के द्वारा अपने इष्ट देव श्री कृष्ण जी एवं गीता ग्रंथ की पुजा अर्चना कर गीता जयंती पर्व की शुरूआत किया गया। तत्पश्चात वरिष्ठ जनो का सम्मान शाल एवं श्री फल भेंट कर किया गया ।
फिर विविध प्रकार के खेलों का आयोजन जैसे मटका फोड़, आलू दौड़, जलेबी दौड़, सुई धागा दौड़, कुर्सी दौड के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम राऊत नाचा हुआ। जिसमें महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रथम एवं द्वितीय आने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार राशि एवं श्री फल भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक दशरथ लाल यादव, आशा राम,सुखदेव यादव नम्मू यादव, शेखर यादव , केशव यादव महेश, राजा, परस, दया बाई, कस्तुरी यादव, उत्तरा यादव, दीपकुंवर यादव, दुलेश्वरी यादव, संगीता यादव, इंदू यादव, एवं समस्त सदस्यों का सहयोग रहा।