बालोद । बालोद जिले के भरदाकला में 14 दिसंबर शनिवार को पशु चिकित्सा विभाग द्वारा जिला स्तरीय पशु मेला प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी वर्ग के जैसे गाय, भैंस, बैल, बकरी, भेड़, कुत्ता, सूअर, कुक्कुट, पक्षी इत्यादि के पशु हेतु मेला प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। वर्गवार चयनित पशुओं को योग्यता के आधार पर विभाग द्वारा उचित पुरस्कार प्राप्त प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने पशुओं का पंजीयन पशुपालकों द्वारा सुबह 8 से 11 बजे तक कराया जा सकेगा।