वार्ड क्रमांक 6 में नाली निर्माण के लिए 8.65 लाख की राशि भी हुई स्वीकृत
बालोद/ डौंडीलोहारा। नगरीय प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नगर पंचायत डौंडीलोहारा को अटल परिसर निर्माण के लिए 20 लाख की राशि और वार्ड क्रमांक 6 में नाली निर्माण के लिए 8.65 लाख की राशि स्वीकृत होने पर लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा के साथ-साथ प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग सदस्य उपाध्यक्ष विद्या शर्मा सभापति अनीता साहू ममता शर्मा झुमुक लाल कोसमा अशोक चनाप और सभी पार्षद साथी माया ठाकुर सुभद्रा टांडेकर रहीमत कोषमा दसोदा भूआर्य मनी बघेल शोभा राजपूत नारायण सिंन्हा ने छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव का आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया है। नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू ने जन मानस को अवगत कराते हुए कहा की छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी भूतपूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई जी के स्मृति में छत्तीसगढ़ के सभी नगर निगम नगर पालिका और नगर पंचायतों में अटल परिसर बनाने की घोषणा किए थे। उसी के परिपालन में नगर पंचायत को 20 लाख राशि की स्वीकृति प्राप्त हुई है। साथ ही साथ वार्ड क्रमांक 6 के वार्ड वासियों और वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद माया जयेश ठाकुर की बहु प्रतीक्षित मांग और उनके प्रयास एवं प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग के प्रस्ताव के स्वीकृति अनुरूप नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा 8.65 लाख की स्वीकृति प्राप्त हुई है. यह नाली निर्माण वार्ड क्रमांक 6 में सोसाइटी दुकान से खम्भन पांडे घर तक नाली का निर्माण कराया जाना है। जिसका मुख्य नगर पालिका अधिकारी अशोक चौबे और उप अभियंता को नगरीय निकाय चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए अति शीघ्र उक्त दोनों निर्माण कार्यों के लिए निविदा जारी करने के निर्देश दिए गए हैं । साथ ही साथ सभी पार्षदों को अपने वार्डों में पार्षद निधि से कार्य करने के लिए अनुशंसा पत्र देने के लिए अपील की गई है। ताकि नगर के समस्त वार्ड में सभी पार्षद आम जनता के अनुरूप निर्माण कार्य /खरीदी कार्य की स्वीकृति देकर आम नागरिकों को आसानी से मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। आम नागरिकों के हित को ध्यान में रखते हुए अनुशंसा देने की बात कही गई है।