बालोद । बालोद पुलिस एवं भारतीय स्टेट बैंक शाखा बालोद के सौजन्य से बढ़ते साइबर अपराध की रोकथाम हेतु “एसबीआई साइबर जागरूकता रथ” को एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ,डीएसपी बोनीफास एक्का, शाखा प्रबंधक , जोनलअधिकारी , थाना प्रभारी कोतवाली रविशंकर पांडे द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
साइबर जागरूकता रथ (औडियो विजुअल वेन) शहर में भ्रमण करते हुए शहर के मुख्य स्थानो पर नुक्कड़ नाटक एवं ऑडियो विजुअल के माध्यम से आम जनों को साइबर जागरूकता संबंधी जानकारी प्रदान की गई। एसडीओपी द्वारा अनजान नंबरों से फोन आने पर किसी भी प्रकार की जानकारी साझा ना करें, ओटीपी या एम पिन किसी को ना बताएं, मोबाइल पर आई कोई भी अनजान लिंक ओपन ना करें एवं अनेक प्रकार की साइबर जागरूकता संबंधी जानकारी का प्रचार प्रसार किया गया।