बालोद/ रायपुर। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री,आदिवासी नेता राम विचार नेताम विगत दिनों सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। जिनका इलाज चल रहा है। उनकी वर्तमान स्थिति, स्वास्थ्य एवं कुशलक्षेम जानने के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय के सह प्रमुख रजनीश शुक्ला और भाजपा नेता राजा दीवान उनसे सौजन्य मुलाकात करने पहुंचे और उन्हें गुलदस्ता भेंटकर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। ज्ञात हो कि पिछले महीने रायपुर-बेमेतरा मार्ग पर जेवरा गांव के पास छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी एक पिकअप वाहन से टकरा गई थी, जिससे मंत्री सहित उनके सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे के बाद सभी घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल ले जाया गया। मंत्री नेताम की कलाई में फ्रैक्चर और माथे पर सूजन है, जबकि ड्राइवर धनंजय को गंभीर चोटें आई थी। फिलहाल मंत्री सहित अन्य घायल अब खतरे से बाहर है। उनकी स्थिति में काफी सुधार आ रहा है।