कृषि में बालोद जिले से पहले डॉ की उपाधि ईशांत को

बालोद। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में अध्ययन कर रहे ईशांत कुमार सुकदेवे, पिता- स्व. श्री आर.के. सुकदेवे, माता- श्रीमती पुष्पा सुकदेवे (पैतृक ग्राम- जुंगेरा) आमापारा, बालोद निवासी को कृषि प्रसार विषय में Ph.D डिग्री अवार्ड हुआ है। सामान्य किसान परिवार के ईशांत ने बीएससी के बाद एमएससी फिर पीएचडी की डिग्री होती है, जो कि कृषि जगत में सम्माननीय उपाधि होती है। उसे हासिल किया है।