भूगोल विभाग में मनाया गया ऊर्जा संरक्षण दिवस

बालोद। शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुंदा के भूगोल विभाग में ऊर्जा संरक्षण दिवस का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में डॉ. मिली चंद्राकर( अतिथि व्याख्याता भूगोल) ने ऊर्जा के स्त्रोत को बताए। साथ ही ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रेरित किए।

तत्पश्चात डॉ. प्रभा यादव ने बढ़ते जनसंख्या से ऊर्जा की खपत बढ़ी है इसलिए भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए ऊर्जा संरक्षण की आवश्यकता को बताए, साथ ही बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा मोहिनी पटेल ने ऊर्जा संरक्षण संबंधित अपना विचार व्यक्त किए। उक्त कार्यक्रम में सुश्री प्रीति प्रसाद, मनोज कुमार धर्मेंद्र साहू संजीव वर्मा एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।