बालोद। जनपद पंचायत डौंडी लोहारा में सुशासन दिवस मनाया गया। जिसमे जनपद पंचायत के सीईओ पंकज देव द्वारा बिहान समूह के पीआरपी, एफएलसीआरपी, आरबीके, लोकल सीआरसी, लखपती सीआरपी के साथ शासन को अधिक पारदर्शी , सहभागी, जनकल्याण केंद्रित, तथा जवाबदेह बनाने के लिए, सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए संकल्प लिया गया l बिहान समूह की दीदियों द्वारा रंगोली बनाया गया l जिसमे शासन को सुशासित ढंग से चलाने का रूल बताया गया l इसी दौरान DPRC पाकुरभाट में भी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सुशासन दिवस मनाया गया l