बालोद| छत्तीसगढ़ सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बालोद द्वारा 9 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। वनमंडलाधिकारी श्री बी.एस.सरोटे ने बताया कि बालोद वनमंडल के वनपरिक्षेत्र अंतर्गत बालोद, बरही, हर्राठेमा, गुरूर, बड़भूम, लोहारा, गैंजी, चिखली, लोहारटोला, माटरी, दल्लीराजहरा, घोटिया, कुसुमकसा, डौण्डी, ढोरीठेमा, कुंआगोंदी में वन पाल का आयोजन कर सुशासन की एक वर्ष की उपलब्धि थीम के तहत वन विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं यथा तेंदूपत्ता संग्राहकों हेतु प्रति मानक बोरा वृद्धि राशि, किसान वृक्ष मित्र योजना, वन प्रबंधन समिति के माध्यम से व्यक्ति विकास, सशक्तिकरण रोजगारमूलक कार्य, वन अधिकार पत्रों का वितरण, स्व-सहायता समूहों के आय सृजन के संसाधन, एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण, वन्यप्राणी संरक्षण, संवर्धन तथा आर्थिक सहायता अनुदान (मुआवजा), लघु वनोपज प्रसंस्करण, विपणन के तहत लघु वनोपज उत्पादों के समर्थन मूल्य में वृद्धि के संबंध में प्रचार-प्रसार कर जानकारी प्रदाय किया गया। उक्त आयोजनों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, संयुक्त वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, शिक्षाविद, अधिनस्थ वन अमला आदि उपस्थित थे।
जिले में आयोजित किये जायेंगे विभिन्न कार्यक्रम
वनमंडलाधिकारी ने बताया कि 17 दिसम्बर तक पौधा वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 18 दिसंबर को वन मितान, जागृति के तहत स्कूली छात्रा-छात्राओं को जैव विविधता की जानकारी हेतु पर्यावरण पार्क, वन चेतना केंद्र का भ्रमण कराया जाएगा। 20 दिसम्बर 2024 को वन मंडल स्तर पर वन संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिस पर विभाग द्वारा किए जाने वाले नवाचार कार्यक्रम, ई-ऑक्शन, जेम पोर्टल, ई-कुबेर प्रणाली एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी। उक्त आयोजन में किसान वृक्ष मित्र योजना के हितग्राही, टिम्बर व्यापारी, लघु वनोपज व्यापारी, वन प्रबंधन समिति, लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष, सदस्य, सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारी एवं आम जनमानस को इन कार्यक्रमों में आमंत्रित किया गया है।