मोहला के 4 उत्कृष्ट प्रधान पाठकों का दुर्ग में हुआ सम्मान


मोहला। मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजना के तहत उत्कृष्ट प्रधान पाठकों का संभाग स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह दुर्ग में आयोजित हुआ। इस कड़ी में वनांचल मोहला के 4 प्रधान पाठकों का भी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान किया गया। सहायक बीईओ राजेंद्र कुमार देवांगन देवांगन ने बताया कि किशन लाल यादव प्राथमिक शाला बिटेझर,ज्ञान सिंह साहू प्राथमिक शाला हिददड़, अमर सिंह ठाकुर पूर्व माध्यमिक शाला रेंगाकठेरा, रामायण घावड़े पूर्व माध्यमिक शाला माडिंग पिडिंग धेनु का सम्मान शिक्षक दिवस के अवसर पर दुर्ग संभाग में किया गया। चारों प्रधान पाठक अपने विद्यालय के लिए समर्पित कार्य करते आ रहे हैं। इन प्रधान पाठकों के संभाग स्तर पर सम्मान के लिए विधायक इंद्रशाह मंडावी, समाजसेवी संजय जैन, अध्यक्ष जनपद अध्यक्ष लगनू चंद्रवंशी, सभापति शिक्षा समिति गमिता लोनहारे तथा डीईओ हेतराम सोम, एपीसी सतीश ब्यौहरे, बीईओ रोहित अंबादे, बीआरसी केएल वर्मा, सीएसी जगत राम साहू, अभिकेष वर्मा , नूतन साहू तथा मलेश मालेकर व अन्य शिक्षकों ने बधाई प्रेषित की है।

You cannot copy content of this page