अंधड़ बारिश से 4 बजे से बंद थी बिजली रात 9:45 तक डटे रहे विधायक कुंवर, सुधार के बाद ही लौटे घर
बालोद। संसदीय सचिव व गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद की तत्परता का एक और उदाहरण सामने आया है। जो लगातार अंधड़ बारिश के कारण बंद हुई घंटों बिजली गुल को सुधरवाने के लिए देर रात तक डटे रहे और जब तक व्यवस्था नहीं सुधरी वे घर नहीं लौटे थे। अंधड़ बारिश की वजह से सोमवार की शाम 4 बजे से उनके विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में बिजली गुल थी। लोगों में नाराजगी थी कि फाल्ट कहां से है। जब इस बात की खबर उन तक पहुंची तो वे भी इसे गंभीरता से लेते हुए बिजली दफ्तर पहुंचे और कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें जल्द से जल्द सुधरवाने में लगे रहे। क्षेत्र में भारी मौसम खराबी होने , आंधी-तूफान एवं कहीं-कहीं बिजली गिरने के कारण लगभग 4 बजे विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए फाल्ट पता कर झींका नाला के पास सुधार कार्य में लग गए। जिसकी जानकारी रायपुर से आते ही संसदीय सचिव एवं विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद को हुई तो संवेदनशीलता दिखाते हुए स्वयं कार्यस्थल पहुंच कर कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया। इसी दौरान सब स्टेशन अर्जुनी-टिकरी में हुई खराबी का भी पता चला। जिसे स्वयं उपस्थित होकर ठीक कराये। जिसके कारण विद्युत आपूर्ति लगभग 9.45 बजे सुचारू रूप से प्रारंभ हुई।