अर्जुन्दा के शिक्षक राकेश सोनी मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण शिक्षादुत से सम्मानित
संसदीय सचिव कुंवर निषाद समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियों व शुभचिंतकों ने दी बधाई
बालोद/राजनांदगांव। शिक्षक दिवस के अवसर पर राजनांदगांव विकासखंड के बलदेव प्रसाद मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर के ऑडिटोरियम में शासकीय प्राथमिक शाला जंगलेसर के शिक्षक राकेश सोनी मूल निवासी अर्जुन्दा को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए “मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण शिक्षादुत सम्मान 2021” प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनांदगांव नगर पालिक निगम के महापौर हेमा देशमुख थे। अध्यक्षता राज्य युवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष उदय मुदलियार ने की।
इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजू महोबे, बीआरसीसी दीपक सिन्हा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। अर्जुन्दा निवासी राकेश सोनी की इस उपलब्धि के लिए संसदीय सचिव एवं विधायक गुंडरदेही कुंवर सिंह निषाद, नगर पंचायत अध्यक्ष चन्द्रहास देवांगन, जनपद अध्यक्ष सुचिता हेमंत साहू, पार्षद लीलेश्वर ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि जीतू विश्वास गुप्ता, राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक मिथलेश शर्मा, शासकीय हाईस्कूल तमोरा की व्याख्याता डॉ बुशरा परवीन, शिक्षिका पुष्पा चौधरी, मुन्ना बाबू , संकुल समन्वयक शाकिर सर, प्रधानपाठक सच्चिदानंद साव, स्वर्णा श्रीवास्तव, माननीय संसदीय सचिव, छत्तीसगढ़ शासन व गुण्डरदेही विधायक के निज सचिव सुभाष गजेन्द्र, राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक ईश्वरी कुमार सिन्हा, सहायक शिक्षक फेडरेशन बालोद जिला अध्यक्ष देवेन्द्र हरमुख, कोसा प्राइमरी स्कूल के शिक्षक श्रवण कुमार यादव, शाला प्रबंधन समिति व समस्त ग्रामवासी जंगलेसर सहित अर्जुन्दा नगर के शुभचिंतकों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।