Thu. Sep 19th, 2024

नंद के जुबान की चिंगारी पहुंची बालोद, ब्राह्मण समाज ने की सीएम के पिता के खिलाफ एफआईआर की मांग, इधर जेल

अशोभनीय टिप्पणी को लेकर अब सीएम के पिता के खिलाफ बालोद थाने में भी एफआईआर की मांग , ब्राह्मण समाज ने दिया आवेदन

बालोद। मुख्यमंत्री के पिता नंद कुमार बघेल द्वारा लगातार ब्राह्मण समाज विरोधी बयान दिए जाने से हर जिले में उक्त समाज में आक्रोश पनपने लगा है। तो वहीं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग उठने लगी है। जहां विगत दिनों रायपुर के थाने में मामला दर्ज हो भी गया है तो वहीं अब इसकी चिंगारी बालोद जिले में ही पहुंची है और बालोद के ब्राह्मण समाज के लोगों ने बालोद थाने पहुंचकर नंद कुमार बघेल के खिलाफ भी एफआईआर करने की मांग की है। तो वहीं यह भी कहा गया है कि विगत दिनों नंद कुमार बघेल बालोद जिले के प्रवास पर थे और कोहंगा टोला गांव आगमन के दौरान भी उनके द्वारा यहां भी ब्राह्मण समाज को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की गई थी।अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज जिला बालोद के ओर से मंगलवार को बालोद थाने में पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन दिया गया। पिछले कुछ दिन से सोशल मीडिया एवं प्रेस में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नन्दकुमार बघेल के द्वारा ब्राह्मण समाज के प्रति किये जा रहे अभद्र टिप्पणी एवं सोसल मीडिया में चल रहे ब्राह्मण विरोधी गतिविधियों के खिलाफ एफ.आई.आर. करने की मांग किया गया है। अभी तत्काल में ही उत्तर प्रदेश के कार्यक्रम में उन्होंने ब्राह्मणों को विदेशी बताया और था देश से निकालने की बात कही है। यह सोशल मीडिया में लगातार चल रही है। इससे पूरे देश व प्रदेश में आक्रोश व्याप्त है। जगह-जगह प्रदर्शन हो रहा है।


हाल ही में अभी उनका आगमन बालोद ब्लाक के कोंहगाटोला ग्राम में हुआ था जहां इस प्रकार की बातें भी सुनने को मिली थी। इसी विषय को ध्यान में रखते हुए समाज के लोगों ने सांकेतिक थाने का घेराव करते हुए ज्ञापन दिया। भारतीय दंड संहिता की धारा 295 तथा आईटी एक्ट धारा 66 के तहत नन्द कुमार बघेल के विरुद्ध अजमानती अपराध का प्रकरण बनता है। जिसे एफआईआर कर तत्काल गिरफ्तार करने की मांग ब्राह्मण समाज द्वारा किया गया। ब्राह्मण प्रमुख दानेश्वर मिश्रा (पोंडी ) ने बताया कि ब्राह्मण समाज हमेशा हर वर्ग के विकास एवं उज्ज्वल भविष्य के कामना के साथ सतत प्रयास करते रहता है,लेकिन आज नन्द कुमार बघेल ने जो बात ब्राह्मण वर्ग विशेष पर टिप्पणी किया है वह माफ़ करने के लायक नहीं है। इसीलिए अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज द्वारा ज्ञापन दिया गया है। इस ज्ञापन में बालोद जिले के 20 से ज्यादा संख्या में ब्राह्मण वर्ग शामिल हुए जिसमें जिला प्रमुख आमोद त्रिपाठी दल्ली राजहरा ,गुरुर से ज्ञानेश्वर पांडेय, बगदई से चैतन्य पांडेय,पीपरछेड़ी से सन्तोष तिवारी,गुंडरदेही प्रमुख प्रकाश तिवारी,बालोद से रूपेश तिवारी बालोद से दानेश्वर मिश्रा, पोषण मिश्रा पोंडी,हिमांशु, गुरुर से आदि ब्राह्मण वर्ग शामिल होकर ज्ञापन दिया गया।

इधर रायपुर में आज नंद कुमार बघेल को गिरफ्तार कर 14 दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया है उन्होंने जमानत अर्जी नही लगाई।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page