अच्छी पहल – बालोद जिले में बुजुर्गों के सहयोग के लिए शुरू होगी पुलिस द्वारा “सियान सहयोग” अभियान, अब तक अपराधों के नियंत्रण में बेहतर कार्य करने वालों को एसपी ने किया सम्मानित, देखिये लिस्ट किसे, किसलिए मिला सम्मान   

बालोद – बालोद जिला पुलिस प्रशासन द्वारा अब सियान सहयोग कार्यक्रम चलाया जाएगा इसकी घोषणा एसपी ने मंगलवार को क्राईम मीटिंग के दौरान की. पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा वृद्ध व्यक्यिों की सामाजिक सुरक्षा हेतु उन्हे हर संभव कानूनी व पुलिस सहयोग प्रदान करने हेतु उनके सम्मान में सम्पूर्ण जिले में ‘‘सियान सहयोग’’  कार्यक्रम प्रारंभ करने की बात कही इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए गये हैं। ज्ञात हो की थानों में सीनियर सिटीजन की मदद को लेकर हेल्फ डेस्क की सुविधा पहले से संचालित भी है बालोद पुलिस इसी क्षेत्र में बेहतर करने का प्रयास करेगी बुजुर्गों के मामले में संवेदनशीलता के साथ काम किया जाएगा. इसके अलावा क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी सदानंद कुमार के द्वारा समस्त थाना, चौकियों, शाखाओं एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

किसे किसलिए मिला सम्मान

महिला विरूद्ध अपराध के जिला नोडल अधिकारी के रूप में उत्कृष्ट कार्य के लिए-श्री दिनेश कुमार सिन्हा उप पुलिस अधीक्षक बालोद को, अपराध निकाल में सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए निरीक्षक तुलसिंह पट्टावी, थाना प्रभारी राजहरा को, थाना देवरी के बलात्कार तथा बालकों का लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम के प्रकरण में आरोपी को 20 वर्ष का आजीवन कारावास दिलाने के लिए सर्वश्रेष्ठ विवेचक के रूप में निरीक्षक नवल किशोर कश्यप, तत्कालिन थाना प्रभारी देवरी हाल-यातायात प्रभारी बालोद, संपत्ति संबधी अपराधांे में सराहनीय कार्य के लिए निरीक्षक कुमार गौरव साहू थाना प्रभारी अर्जुंदा, आरक्षक विपिन गुप्ता, थाना डौण्डीलोहारा में हुये लूट के प्रकरण में शत-प्रतिशत लूट की रकम बरामदगी हेतु निरीक्षक मनीष शर्मा तत्कालिन थाना प्रभारी डौण्डीलोहारा, मानव तस्करी के मामले में आरोपीगण की गिरफ्तारी हेतु निरीक्षक चेतन साहू तत्कालिन थाना प्रभारी रनचिरई, सउनि कमलेश साहू थाना रनचिरई, महिला संबंधी अपराधों में सर्वश्रेष्ठ कार्य हेतु- निरीक्षक श्रीमती पदमा जगत, प्रभारी अजाक प्रकोष्ठ जिला बालोद को प्रदान किया गया।

वैश्विक महामारी कोविड-19 के द्वितीय संक्रमण के दौरान कोरोना वारियर्स के द्वारा बेहतर कार्य करने हेतु रक्षित निरीक्षक मधुसूदन सिंह नाग, निरीक्षक गैंदसिंह ठाकुर थाना प्रभारी अजाक, निरीक्षक अरूण नेताम थाना प्रभारी डौण्डीलोहारा, निरीक्षक अनिल ठाकुर थाना प्रभारी डौण्डी, उप निरीक्षक कैलाश मरई चौकी प्रभारी कंवर, उप निरीक्षक दिलीप नारायण नाग थाना प्रभारी मंगचुवा, सउनि नेतराम पाल रक्षित केन्द्र पाल, सउनि रमेश सिन्हा थाना अर्जुंदा, सउनि रामकुमार मण्डलेश थाना डौण्डी, प्रधान आरक्षक विकास राजपूत थाना अर्जुंदा, आरक्षक आत्माराम आंधिया रक्षित केन्द्र बालोद, आरक्षक बनवाली साहू थाना अर्जुंदा, आरक्षक भालेश्वर देवांगन थाना अर्जुंदा को कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

चौकी पिनकापार क्षेत्र के ग्राम से पिछले कई वर्षो से गुम महिला श्रीमती हेमा सलामे के दस्तयाबी में धैर्य एवं अथक परिश्रम हेतु सउनि दुर्जन लाल रावटे थाना गुण्डरदेही, महिला आरक्षक सीमा साहू व आरक्षक आकाश सोनी थाना गुण्डरदेही को तथा विभिन्न अपराधों के निकाल में जिला बालोद के समस्त थानों को तकनीकी सहयोग में उत्कृष्ट कार्य के लिए सायबर सेल से आरक्षक पूरन देवांगन, आरक्षक मिथलेश यादव, आरक्षक योगेश पटेल, आरक्षक बालकिशन यादव को प्रशस्ति पत्र  प्रदान किया गया। पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा नवगठित महिला विरूद्ध अपराध सेल के निर्देशानुसार जिले में घटित महिला संबंधी प्रत्येक अपराध का अपराध की कायमी से लेकर माननीय न्यायालय में चालान पेश करने तक सम्पूर्ण गतिविधियों को गूगल स्प्रेडशीट में रोजाना अद्यतन करने हेतु आरक्षक शशी गोयल एवं आरक्षक कृष्णा यादव को तथा जिले के विभिन्न थानों के रिकार्ड मिलान व रिकार्ड को दुरूस्त करने हेतु सउनि. नंदकुमार साहू व आरक्षक खिलेश्वर सोनकर को साथ ही न्यायालयों से प्राप्त प्रपत्रों का समय पर निराकरण हेतु आरक्षक तोरण देशमुख व आरक्षक लक्ष्मीनारायण साहू एवं बालोद पुलिस के विभिन्न गतिविधियों का उत्तम फोटोग्राफी के लिए आरक्षक मनीष ठाकुर को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

You cannot copy content of this page