कुर्मी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड में रिटेलर बनाने 3.90 लाख रुपए की धोखाधड़ी

बालोद – ग्राम कोसमी के मूल निवासी व हाल निवास रेंगाडबरी के धर्मेंद्र कुमार साहू से रिटेलर, डिस्ट्रिक्ट पार्टनर बनाने तथा वेबसाइट बनाने के नाम पर कुल 3.90 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिसके बाद मंगचुवा थाने में केबीएस (कुर्मी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड) मनी के एजेंट राजीव कौशिक के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मामला 2019 का है।

पुलिस को मंगचुवा में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले प्रार्थी ने जानकारी दी है कि मुझे मोबाइल में नेट चलाते समय एक कंपनी केबीएस मनी का एड दिखा। उसमें कंपनी का वेबसाइट एड्रेस दिया था। सर्च करने पर उसमें सुविधाओं का उल्लेख कर संपर्क नंबर 9548710526 दिया था। पोर्टल में अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर अपलोड किया। वहां से मुझे मोबाइल पर 9548710526 नंबर से फोन आया।

जिसने अपना नाम राजीव कौशिक बताया। उसने कहा कि कंपनी में रिटेलर बनने के लिए आईडी लेना पड़ेगा। जिसके लिए 10 हजार रुपए जमा करना पड़ेगा। तब उनके बताए अनुसार ताज मोहम्मद के खाता नंबर में ऑनलाइन राशि ट्रांसफर की। फिर बोला कि 50 हजार देकर डिस्ट्रिक्ट पार्टनर बन जाइए। इसके बाद 1.50 लाख रुपए देकर स्टेट पार्टनर का आईडी लेने के लिए कहा गया। जिसके बाद 75 हजार जमा किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कई किश्तों में आरोपी द्वारा 3.90 लाख रुपए डलवा लिए गये जब कुछ न होने पर प्रार्थी द्वारा कंपनी में जाकर पता किया गया तो ज्ञात हुआ की आरोपी द्वारा कंपनी में भी गडबडी किए जाने से उसे काम से निकाल दिया गया है. जिसके बाद ठगी के शिकार व्यक्ति ने बालोद पुलिस का दरवाजा खटखटाया है.

You cannot copy content of this page