पेड़ों की रक्षा का बंधन- रेडक्रास के छात्र-छात्राओं ने पेड़ो पर बांधा रक्षा सूत्र

बालोद। शा.उ.मा. वि.फागुन्दाह के रेडक्रास के बच्चों ने बालोद कलेक्टर जन्मजेय महोबे के मार्गदर्शन में बालोद रेडक्रास प्रभारी चन्द्रशेखर पवार एवं फागुन्दाह स्कूल के रेडक्रास प्रभारी वाय. के.पटेल के कुशल नेतृत्व में रेडक्रास के बच्चों ने पेड़ पर रक्षा सूत्र बांधकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कोरोना काल में जहाँ लोगो को आक्सीजन की कमी हुई। ऐसे में वृक्षो को बचाना अति आवश्यक है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राचार्य एम.के. सिन्हा,अध्यक्ष गजेंद्र साहू,विधायक प्रतिनिधि यशवन्त गंजीर,सांसद प्रतिनिधि श्री सोनबेर के संरक्षण में शाला के शिक्षक आर.आर. साहू,डी.के.साहू, एस.जी.गंगबेर, जे. के.शर्मा.,श्री बारले ,टी.आर. पटेल, के.के.ठाकुर, एम. एस. पैकरा,श्री गुरुपंच , एच. एल. ध्रुव,श्री मति कमलवंशी,पी. के.साहू, एन. के.साहू, शोभराय का उल्लेखनीय योगदान रहा।

You cannot copy content of this page