बिजली कटौती से आक्रोश- ग्रामीणों ने कर दी लाइनमैन की पिटाई

बालोद/गुरुर– ग्राम अरमरीकला में बिजली कटौती से आक्रोशित कुछ ग्रामीणों ने एक लाइनमैन की पिटाई कर दी लाइन मैन शिकायत पर बिजली सुधार के लिए गांव गया हुआ था .गुरुर पुलिस ने मामले में सहायक लाईनमेन रामकिशोर द्वेदी पिता रामभरोसा द्वेदी की शिकायत पर तीन ग्रामीणों के खिलाफ 186-IPC, 294-IPC, 332-IPC, 34-IPC, 353-IPC, 506-IPC का केस दर्ज किया है.

राम किशोर का कहना है अरमरीकला में किराये के मकान में निवास करता हूं ,विद्युत विभाग में सहायक लाईनमेन के पद पर ग्राम अरमरीकला में पदस्थ हूं ,

दिनांक 14/08/21 को लाईट गुल होने की सूचना पर चंडी मंदिर बाजार चौक अरमरीकला में बिजली सुधारने गया था, तभी अरमरीकला के रहने वाले संतोष निषाद, पुखराज निषाद तथा अस्थिर साहू तीनो के द्वारा एक राय होकर शासकीय कार्य में बाधा डालकर मुझे गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किया. जिससे मेरे हाथ, पैर, मुंह एवं सीने में चोट आई है.

You cannot copy content of this page