स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दुलकी माइंस में सुरक्षा की जांच, जायजा लेने पहुंचे अफसर
दल्लीराजहरा। पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, सीएसपी अलीम खान राजहरा तथा टीआई राजहरा, टीआई ड़ौड़ी हमराह पुलिस स्टाप के महामाया एवं दुल्की माइन्स के मैनेजर के साथ भ्रमण किया गया।
जहां आगामी स्वत्रंता दिवस के मद्देनजर माइन्स इलाके में सुरक्षा संबंधी आवश्यक समझाईश पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिया गया।
ये बड़ी खबर भी पढ़े