बालोद जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए 16 अगस्त को यहां बने हैं कोविड टीकाकरण केन्द्र

बालोद– जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एस.के.सोनी ने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व होने के कारण कोविड टीकाकरण कार्यक्रम 16 अगस्त 2021 को 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों का बालोद विकासखंड अंतर्गत् टाॅउनहाॅल बालोद, प्रा.स्वा.केन्द्र करहीभदर, ग्राम पंचायत भवन चिरईगोडी, ग्राम पंचायत मालगांव, रंगमंच औंराभाठा, प्रा.स्वा.केन्द्र पीपरछेडी, ग्राम पंचायत भवन बोड़की, ग्राम पंचायत भवन भोइनापार, ग्राम पंचायत भवन तमोरा, प्राथ.स्वा.केन्द्र लाटाबोड़, ग्राम पंचायत भवन झलमला, रंगमंच भवन खैरतराई, ग्राम पंचायत भवन बेलमाण्ड, प्राथ.स्वा.केन्द्र ज. सांकरा, ग्राम पंचायत भवन परसदा ज.,ग्राम पंचायत भवन तरौद, रंगमंच भवन रेवती नवागांव, डौण्डी विकासखंड अंतर्गत् सामु.स्वा.केन्द्र डौण्डी, पटेली, पुसावड़, चिखली, कोटागांव, सुरडोंगर, प्राथ.स्वा.केन्द्र चिखलाकसा, बीएसपी अस्पताल दल्लीराजहरा, कारूटोला, चिपरा, डौण्डीलोहारा विकासखंड अंतर्गत् सामु.स्वा.केन्द्र डौण्डीलोहारा, पिंगाल, सामु.स्वा.केन्द्र देवरी, रीवागहन (ग. नवागांव), खेरथा, पुनारकसा, भंवरमरा, बड़जुंगेरा, लोहारटोला, प्राथ.स्वा.केन्द्र सुरेगांव, जेवरतला, किसना, खैरा (दुधली), खरथुली, बड़गांव, प्राथ.स्वा.केन्द्र संजारी, भीमकन्हार, गंुडरदेही विकासखंड अंतर्गत् बैडमिंटल हाॅल गुडरदेही, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुन्दा,्र प्राथ.स्वा.केन्द्र माहुद बी, प्राथ. स्वा. केन्द्र बेलोदी, प्राथ.स्वा.केन्द्र रनचिराई, प्राथ.स्वा.केन्द्र सिरसिदा, प्राथ.स्वा.केन्द्र गुरेदा, प्राथ.स्वा. केन्द्र कुरदी, प्राथ.स्वा. केन्द्र सांकरी, प्राथ.स्वा. केन्द्र कलंगपुर, प्राथ.स्वा.केन्द्र भरदाकला, उप स्वा़.केन्द्र गबदी, मोबाइल टीम, गुरूर विकासखंड अंतर्गत् सामु.स्वा.केन्द्र गुरूर, पीएचसी पुरूर (प्राथ.शा. पुरूर), पीएचसी बोडरा, पीचसी पलारी (सामुदायिक भवन), पीएचसी अरमरीकला, परसुली, सुर्रा, मुड़गहन, हितेकसा, तार्री, पंेवरो, कनेरी, चंदनबिरही, फागुनदाह, पेरपार में कोविड-19 टीकाकरण किया जायेगा।

ये बड़ी न्यूज़ भी पढ़े

You cannot copy content of this page