छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग, कार्यालय स्थापना दिवस कार्यक्रम में मंत्री भगत के साथ शामिल हुए विधायक कुंवर निषाद
बालोद।छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग, कार्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर आज 14 अगस्त 2021को आयोजित चर्चा गोष्ठी के शुभारंभ अवसर पर महंत सर्वेश्वर दास सभाकक्ष, संचालनालय, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, रायपुर (छ.ग.) में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के साथ संसदीय सचिव एवं विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद सम्मिलित हुए ।
इस अवसर पर आठवीं अनुसूची म छत्तीसगढ़ी, पाठ्यक्रम म छत्तीसगढ़ी, राजकाज म छत्तीसगढ़ी के उपयोग, छत्तीसगढ़ी के संग राज म बउरत भाखा बोली जतने के उदीम आदि विषय पर गोष्ठी आयोजित है।
जिले की बड़ी खबर