गोड़ेला में तिरंगे के थीम पर बच्चों ने बनाये सलाद व ग्रीटिंग कार्ड, आजादी के पर्व पर हुई बच्चों के बीच अनूठी प्रतियोगिता

बालोद।आजादी के 75 वीं अमृत महोत्सव के अवसर की पूर्व संध्या पर शा. पूर्व मा. शा. गोडेला में वर्चुअल तिरंगा थीम पर बैच बनाओ, सलाद डेकोरेशन व ग्रीटिंग कार्ड निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।शाला की शिक्षिका प्रतिभा त्रिपाठी ने बताया बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों में आत्मविश्वास व मनोबल की भावना बढती है। साथ ही वर्चुअल के माध्यम से नृत्य व गीत कविता भी कराई गयी।
इस प्रतियोगिता में सहभागी सभी बच्चों को पुरुस्कृत भी किया गया। बच्चों की दक्षताओं के विकास के लिए इस तरह की प्रतियोगिता अहम भूमिका निभाती है। प्रतिभागी में पल्लवी, तनिषा, खेमराज, खिलेश्वरी, राधिका, शिवानी, रूचि,होमकिरण,टाकेश, लोकेश्वर, अभिषेक आदि बच्चे सहभागी बने।

You cannot copy content of this page