डौंडीलोहारा में धर्मान्तरण के खिलाफ सर्व हिन्दू समाज का हल्ला बोल, रैली निकाल की नारेबाजी
डौंडीलोहारा– नगर एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे कुछ मिशनरियों द्वारा धर्मान्तरण के घिनौने एवं शर्मनाक कार्य के खिलाफ नगर के काली मंदिर प्राँगण में सर्वहिन्दू समुदाय के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए. ततपश्चात कतिपय झोला छाप डॉक्टरों द्वारा क्षेत्र में चल रहे धर्मान्तरण पर चिंतन मनन किया गया. फिर जागरूकता रैली के माध्यम से नगर भ्रमण किया गया. जिसमें प्रबुद्धजनों के साथ बड़ी संख्या में युवा वर्ग शामिल हुए. जिन्होंने धर्मान्तरण के खिलाफ हल्ला बोल कर अपने क्रोध का प्रदर्शन किया. साथ ही ऐसे घिनौने कृत्य करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपने ऐसी ओछी हरकतों से बाज आए अन्यथा की स्थिति में जुते से नवाजे जाने और मुख पर कालिख पोतने जैसी घटनाओं को आमंत्रण ना दें. प्रदर्शनकारियो ने चेताया कि आज तो सिर्फ रैली की शक्ल में नारे बाजी के माध्यम से ऐसे कृत्य करने वालों को जूते से मार कर मुख पर कालिख तो पोत ही दी गई है उसके बाद भी वे सावधान नही होते है, अपनी हरकतों से बाज नहीं आते है तो किसी भी प्रकार की घटना के लिए वे स्वयं ही जिम्मेदार होंगे. शिव सेना जिलाध्यक्ष हर्षवीर कसार ने कहा कि भोले भाले सीधे साधे गरीब तबके के बीमार लोगो की मजबूरियों का फायदा उठा कर उन्हें विभिन्न प्रलोभन के द्वारा हिंदुत्व की धारा से रुख मोड़ कर दुसरे धर्म को स्वीकार करवाने का खेल बन्द करे क्योंकि की हिन्दू जाग चुके हैं साथ ही यह भी कहा कि एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली शिक्षिका भी इस धर्मान्तरण की बयार में बह चुकी है. जिसके द्वारा छोटे छोटे बच्चों का भी ब्रेनवॉश करने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता. उक्त कार्यक्रम में महेंद्र जायसवाल ,धर्मेंद्र निषाद,संदीप कसार,शिव धर्मगुड़े, गुड्डू सोनबरसा, संदीप जैन,दिनेश लोढ़ा, दीपचंद भंसाली,दीपक थवानी, पद्मदेवांगन,विजय पारख,शंकर चेनानी, अरुण गुप्ता, कोमल राजपूत, आदित्य दुबे, सफल देवांगन, स्वपनिल कसार,दीपक, मोरजध्वज, मोती निषाद,विनय खत्री ,मनोहर साहू,धन्नू यादव,अजय बड़तीया आदि धर्मप्रेमी उपस्थित थे.