Thu. Sep 19th, 2024

कुसुमकसा में चक्का जाम हुआ स्थगित, तहसीलदार व जनपद सदस्य की पहल से किसानों को समझाइश

बालोद/ दल्ली राजहरा। दल्ली राजहरा क्षेत्र के ग्राम कुसुमकसा सोसाइटी से जुड़े हुए आसपास के कई गांव के किसान खाद की समस्या को लेकर 5 अगस्त को कुसुमकसा में चक्काजाम करने की तैयारी में थे। इसको लेकर अल्टीमेटम भी दिया गया था जिसके बाद शासन प्रशासन हरकत में आया। तहसीलदार विनय देवांगन व जनपद सदस्य संजय बैस के सार्थक पहल से किसानों को समझाईश देकर चक्का जाम स्थगित करवाया गया। बता दे कि जनपद सदस्य संजय बैस द्वारा भी इस संबंध में पूर्व में तहसीलदार को 30 जुलाई को ज्ञापन देकर आगाह किया था कि अगर खाद की व्यवस्था नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे। इस अल्टीमेटम का भी असर हुआ व आंदोलन का मूड बना रहे किसान अब जनपद सदस्य व तहसीलदार के हस्तक्षेप के बाद शांत हुए व खाद की व्यवस्था भी की गई। बड़ी संख्या में किसान भी सोसाइटी प्रबंधन व अफसरों की उपस्थिति में चर्चा करने के लिए पहुंचे थे। जहां पर समस्या को लेकर सार्थक चर्चा हुई। नियमित खाद की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया। इस चर्चा के दौरान प्रमुख रुप से सरपंच शिवराम सिंगरामे भर्रीटोला के सरपंच गुणेंद्र, कुसुमकसा क्षेत्र के नेता गांधी, पुष्प अजीत बैस ने भी किसानों को समझाने का प्रयास किया व इसमें सफल हुए व किसानों ने सर्वसम्मति से अल्टीमेटम के अनुसार 5 अगस्त को चक्का जाम स्थगित किया।

Related Post

You cannot copy content of this page