बालोद – लगातार बालोद जिले में चोरी की घटना में इजाफा हुआ है, वहीं चोरी की घटनाओ से बचने के लिए रहे बालोद जिला पुलिस ने लोगों को सावधान करने टिप्स जारी किए हैं पढ़िये क्या क्या हैं वे टिप्स :-
👉सुने मकान में चोरी की घटना अधिक होती है जब भी घर से बाहर जाये पडोसियो को बताकर जाये।
👉जब भी घर से बाहर जाएं ,घर मे सोना चांदी जेवरात ,बड़ी रकम ,छोड़ कर न जाये,।
👉किसी भी व्यक्ति को घर मे काम मे रखने से पहले उसका बॉयोडाटा जरूर रख ले जैसे उसका फोटोग्राफ आधार कार्ड वोटर आईडी ,मोबाइल नंबर उसका स्थायी निवास का पता । जैसे दूध वाला ,पेपरवाला ,सब्जी वाले पूरा पता हमारे पास होना आवश्यक है ,यदि नही है ,तो कल ही नॉट कर ले।
👉 कभी कभी बाहर से आये लोग आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते है मकान किराया देने से पूर्व किरायेदार के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करे एवं पुलिस को सूचित कर पुलिस सत्यापन करे।
👉घर के दरवाजों पर आई वाल्व अवश्य लगा कर रखे ,जिससे दरवाजा खोलने से पहले आप व्यक्ति को पहचान सकें
👉घर में सी सी टी वी कैमेरा अवश्य लगा के रखे ,व्यवसायी अपने दुकानों में cctv कैमरा व आटोमैटिक आलर्म लगाने पर विचार करे। दुकानो की शटर में सेन्टल लाॅक अवश्य लगाये।
👉घर में ज्यादा कीमत आभूषण व केश न रखे कैश को बैंक खाते में व आभूषण को लाॅकर में रखा जाना चाहिए।
👉मोहल्ले में समान बेचने वाले फेरी वालो से सावधान रहें। इनको थाने में जाकर पहले मुसाफिरी लिखवाने को कहे ,इनसे किसी भी प्रकार का सामान क्रय न करें।
👉ग्रामीण क्षेत्रो में बैंक के बाहर उठाईगिरी की घटना ज्यादा होती है ,अकेले बड़ी रकम आहरण के लिए बैंक न जाएं ,किसी व्यक्ति को साथ लेकर जाये। 112 में डायल करे
👉अपने दो पहिया या चार पहिया वाहनो को रात में घर के सामने असुरक्षित स्थिति में न रखे एवं अपने चार पहिया वाहनो में जीपीआरएस अवश्य लगाये।
बड़ी कार में आप छोटा मोबाइल चार्ज करके भी रख सकते है ,इससे वाहन चोरी होने पर उसको पकड़ने में आसानी होगी
👉रात्रि में ग्रामीण क्षेत्र में अगर कोई व्यक्ति या एक से अधिक व्यक्ति अनावश्यक घूमते हुए दिखे तो उनकी फोटो ले और आधार कार्ड की फ़ोटो मोबाइल नम्बर सहित लेकर रखें।
👉भीड भाड स्थानो विशेष रूप से बस अड्डो सत्संग ,शादी ब्याह या किसी समारोह में जाये तो ,महंगे ज्वेलरी पहनकर जाए तो उसकी सुरक्षा का भी खयाल रखें,आवश्यक न हो तो महंगे जेवर को शो अप न करें।