बड़ी खबर – नगर पंचायत डौंडीलोहारा को विकास कार्यों के लिए करोड़ो की मिली सौगात, लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत ने दिलाई करोड़ों रुपए की स्वीकृति, देखिये क्या-क्या होंगे निर्माण
बालोद/डौंडीलोहारा –
पहली नजर में देखिये क्या-क्या काम होंगे
50 लाख की लागत से बनेंगे डौंडीलोहारा नगर में बीटी डामरीकरण, रोड
25 लाख की लागत से बाजार परिसर में बनेंगे पौनी पसारी
24 लाख 62 हजार की लागत से विभिन्न वार्डों मे नाली निर्माण एवं पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य
93 हजार की राशि से बालक प्राथमिक शाला डौंडीलोहारा में कराए जाएंगे शौचालय का निर्माण
कैसे मिली स्वीकृति
लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा के अथक प्रयास एवं मांग पर अनिला भेड़िया कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ रायपुर के आशीर्वाद से नगरीय निकाय मंत्री शिव डेहरिया ने डौंडीलोहारा नगर पंचायत को करोड़ों रुपए की स्वीकृति प्रदान किए हैं. इसके लिए कैबिनेट मंत्री अनिला भेड़िया और मंत्री शिव डहरिया का अध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया, जिन्होंने डौंडीलोहारा नगर पंचायत को विकास कार्य कराने के लिए करोड़ो रुपए की स्वीकृति प्रदान की.
काम की जानकारी विस्तार से , किस तरह होगा फायदा
लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय से कान्हा जनरल स्टार्स तक डामरीकरण कार्य, बस स्टैंड परिसर में डामरीकरण कार्य और विवेकानंद चौक से ओसवाल भवन तक डामरीकरण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है. उसी तरह बाजार परिसर में पौनी पसारी का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है. जिसमें छोटे व्यापारी लोग जो सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न प्रकार के व्यवसाय करके अपना जीवन यापन करते हैं, उसको पौनी पसारी के निर्माण होने से उन्हें व्यवसाय करने में आसानी होगी. ऐसे छोटे व्यापारियों को पानी बिजली की मुलभुत सुविधा पौनी पसारी योजना के अंतर्गत उपलब्ध कराई जाएगी और विभिन्न वार्डों में पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण किये जाएंगे और विभिन्न वार्डों में नागरिकों को पाइपलाइन विस्तारीकरण के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराए जाएंगे. जिससे नगरी क्षेत्र डौंडीलोहारा में विकास कार्यों में गति आएगी.
आने वाले दिनों में भी होंगे विकास
अध्यक्ष ने कहा यह विश्वास आम नागरिकों को दिलाती हूं कि आने वाले समय में भी अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे. जिसमें 74 लाख की लागत से सर्व समाज मंगल भवन का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है. यह निर्माण कार्य भी अति शीघ्र प्रारंभ कराए जाएंगे. सभी निर्माण कार्य तेजी से शासकीय प्रक्रिया पूर्ण करते हुए सभी कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश प्रधान और सब इंजीनियर भानु प्रकाश घोष को दिए गये है और प्रगतिरत निर्माण कार्यों में तेजी लाने और अधूरे कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं. क्योंकि हमारे लिए नगर हित ,लोकहित, सर्वोपरि है एवं विकास कार्यों में तेजी लाना और आम नागरिकों के भरोसे पर खरा उतरना हमारी प्राथमिकता में शामिल है, इसको ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत प्रशासन को कार्य करने की निर्देश दिए गए हैं ताकि हमारे डौंडीलोहारा नगर वासियों को मूलभूत सुविधा से किसी भी प्रकार से वंचित ना होना पड़े. इसका प्राथमिकता से ध्यान रख कर सभी अधिकारी कर्मचारीयों को कार्य करने की निर्देश दिए गए हैं.
लापरवाही नहीं करेंगे बर्दाश्त- अध्यक्ष
अध्यक्ष श्रीमती साहू ने कहा सीएमओ और सब इंजीनियर को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि आज तक जो पुराने कार्य स्वीकृत हुए हैं जिसे निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किए हैं ऐसे कार्यों को को संबंधित निर्माण एजेंसी के ठेकेदार को बुलाकर लेआउट देकर तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे अधूरे कार्यों को निश्चित समय सीमा पर पूरा कराए जाएं और पूरे नहीं करने वाले निर्माण एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. इसका कड़ाई से पालन करें. लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. हमारे लिए डौंडीलोहारा नगर की विकास अति महत्वपूर्ण है. इसे अनदेखा न करें इसका ध्यान रखा जाए। हम नगर विकास के लिए और जनहित लोकहित में कड़े फैसले लेने के लिए प्रतिबद्ध है।