मोहल्ला क्लास को लेकर बालोद जिले में जारी हुआ नया निर्देश, भवन नही मिल रहा तो स्कूल के मैदान में हो संचालन, और क्या क्या करना होगा पालन देखिये न्यूज़


बालोद
पढई तुहर दुआर के तहत मोहल्ला कक्षा संचालन संबंधी जानकारी दिये जाने हेतु वीडियो कान्फ्रेस 15 जुलाई को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बालोद असीमा चटर्जी के द्वारा स्वान के माध्यम से जिले के समस्त प्राचार्यों का लिया गया। बैठक में जिले के प्राचार्यों के साथ-साथ सभी विकासखंड के बीईओ/ए.बी.ई.ओ. व पढ़ाई तुहर दुआर के तहत ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारी भी शामिल हुए। यह बैठक मुख्य रूप से कलेक्टर द्वारा मोहल्ला क्लास संचालन संबंधी दिशा-निर्देश दिनांक 14 जुलाई को डीईओ / डी. एम. सी. को दिये गये निर्देशों के अनुपालन हेतु किया गया।

ये निर्देश दिए गए

• बच्चों की पढ़ाई जारी रखने हेतु मोहल्ला कक्षाओं के संचालन हेतु मानक संचालन प्रक्रिया (Standard operating procedure-SOP) का पालन सुनिश्चित हो
• मोहल्ला क्लास का संचालन जगह के अभाव में शाला परिसर के मैदान में कोविड-19 से बचाव हेतु प्राप्त दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए किया जा सकता है।
• स्थानीय स्तर पर सभी स्तरों के मोहल्ला कक्षाओं के संचालन हेतु शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों एवं पालकों से अनुमति लेकर मोहल्ला कक्षाओं का संचालन किया जाना है।

• मोहल्ला क्लास में बच्चों के बीच बैठते समय दूरी का पालन एवं पूरे समय मास्क को सही ढंग से पहना जाए।

● मोहल्ला क्लास में उपस्थित बच्चों की प्रतिदिन उपस्थिति पंजी में लिया जाना है व उपस्थिति की जानकारी cgschoo.in पोर्टल में एण्ट्री किया जाना है।

• मोहल्ला क्लास की मानिटरिंग विकासखंड / जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय अधिकारियोंद्वारा किया जायेगा।
• सेतु पाठ्यक्रम के तहत जिले के शासकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शालाओं के सभी शिक्षकों व प्रधानपाठकों का प्रशिक्षण जून में ही संपन्न किया जा चुका है। सेतु पाठ्यक्रम के तहत कक्षा 2 री से 8 वी तक के विद्यार्थियों को शिक्षकों द्वारा एक माह तक पूर्व कक्षा के पाठ्यक्रमों की पुनरावृत्ति कराई जा रही है। जो 30 जुलाई को संपन्न होगा

• विद्यार्थियों का बेसलाइन आकलन अगस्त-सितंबर में (30 अंक) व मिडलाईन आकलन
नवंबर-दिसंबर (40 अंक) तथा एडलाइन आकलन मार्च-अप्रैल में (30 अंक) का किया जाना है।

• मोहल्ला क्लास का संचालन हाई/ हायर सेकेण्डरी स्तर पर विद्यार्थियों की संख्या अधिक
होने पर रोटेशन अनुसार लगाई जा सकती है।

You cannot copy content of this page