कमरौद के त्रिदेव बने सहायक प्राध्यापक

बालोद।
ग्राम कमरौद के निवासी केश कुमार ठाकुर के पुत्र त्रिदेव ठाकुर चयन का छ.ग. लोक आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक (वाणिज्य) के पद पर चयन हुआ है। पूर्व में वो छ. ग. राज्य सहकारी विपणन संघ नवा रायपुर अटल नगर में लेखापाल के पद में कार्यरत थे और अभी वर्तमान में भारतीय खाद्य निगम ग्वालियर में लेखापाल के पद में पदस्थ है । मार्गदर्शन हेतु उन्होंने मितेश साहू ग्राम सांकरा , मितेश साहू (लेखापाल), प्रिया केशरवानी (लेखापाल) व निखिलेश सिदार (लेखापाल) छ. ग. राज्य सहकारी विपणन संघ नवा रायपुर अटल नगर का आभार व्यक्त किया है ।