जागते रहो,,,,, कोटवारों को फिर से एक्टिव करने पुलिस प्रशासन ले रही बैठक,नए एसपी का है निर्देश

बालोद। थाना गुण्डरदेही में पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के आदेश के परिपालन में थाना क्षेत्र के कोटवारों की थाना परिसर में मीटिंग ली गई ,पुरानी कोटवारी प्रणाली को जीवंत रखने व ग्राम स्तर पर पुलिसिंग में कोटवारों को जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए ,पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गए निर्देश को सभी कोटवारों को बताया गया। थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने बताया आदेश मुताबिक थाना गुंडरदेही में थाना क्षेत्र के कोटवारो को थाना आहूत कर मीटिंग ली गई ,ग्राम स्तर पर कोटवारी गस्त प्रणाली को जारी रखने ,ग्राम स्तर पर संचालित अवैध कार्यो ,ग्राम में घटित होने वाली आपराधिक घटनाओं के संदर्भ में सूचना संकलन कर थाने में प्रेषित करने व आगंतुको की जानकारी फेरी वाले ,डेरा इत्यादि के संदर्भ में जानकारी थाने में देने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

ये भी पढ़े

बच्चों के लिए बचत की सीख- पढ़िए बालोद के इस खास बच्चे की कहानी उम्र 5 माह और बैंक ने जारी किया इसे चेक बुक और एटीएम कार्ड, इस तरह कर रहा है इस्तेमाल

You cannot copy content of this page