November 21, 2024

नर्सिंग की यह छात्रा अपने मुहल्ले के बच्चों को निशुल्क पढ़ाती है, बनी नायक, देखिये इनकी प्रेरक कहानी

मोहला के कुंजामटोला की शिक्षा सारथी भूमिका मंडावी ने बढ़ाया जिले का मान


मोहला – आज की विषम परिस्थितियों में शिक्षिकों की प्रेरणा से युवा वर्ग द्वारा शिक्षा सारथी के रूप में निःशुल्क सेवा दी जा रही है। इनके कार्यो को प्रोत्साहन देने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर इन्हें नायक के रूप में चुना जाता है। इस कड़ी में मोहला वनांचल ग्राम कुंजामटोला की शिक्षा सारथी भूमिका मंडावी ने स्कूल शिक्षा विभाग के आधिकारिक वेबसाइट
सीजीस्कूल.इन मे हमारे नायक में जगह बना कर मोहला के साथ साथ राजनांदगांव जिले का मान बढ़ाया है। भूमिका बीएससी नर्सिंग की छात्रा है तथा प्रतिदिन अपने मोहल्ले के बच्चो को पढ़ाई कराती है। भूमिका के पिता चिम्मन मंडावी गांव के उप सरपंच है।


ज्ञात हो कि कोरोना काल मे बच्चो को सुरक्षित पढ़ाई से जोड़ने के उद्देश्य से मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है। शिक्षा सारथियों को प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से कोरोना काल मे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शिक्षा सारथियों को शिक्षा विभाग हमारे नायक में जगह दे कर संम्मानित करती है। मोहला एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन ने बताया कि ग्राम कुंजामटोला में प्रमोद जुरेसिया, अरुणिमा दुग्गा, ऋतु कुंजाम, संध्या नेताम, दिव्या जुरेसिया, शैलेन्द्र जुरेशिया और भूमिका मंडावी अपनी सेवाएं दे रहे है। इस विपरीत परिस्थितियों में शिक्षा सारथी के सहयोग से ही मोहल्ला क्लास का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है।

ग्राम कुंजामटोला में शिक्षक लोकेश कुमार ठाकुर, बबिता बैरागढे, साधना रामटेके, जितेन्द्र ठाकरे मोहल्ला क्लास में अपनी सेवाएं दे रहे है। मोहला संकुल संमन्वयक मलेश मालेकर भी मोहल्ला क्लास में अपनी सक्रिय सहभागिता और मार्गदर्शन दे रहे है। कुंजामटोला में मोहल्ला क्लास स्मार्ट टीवी द्वारा संचालित हो रहा है। पोर्टल पर आए लेख को मोहला एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन ने ही लिखा है। शिक्षा के विकास में अपनी अहम रोल अदा करते हुए देवांगन जी ने अपने क्षेत्र के शिक्षको को पहचान दिलाने के लिए भी काफी प्रयास किया है।


मोहला से शिक्षा सारथी भूमिका मंडावी के राज्य स्तर पर हमारे नायक के रूप में चयनित होने पर मोहला मानपुर विधायक इन्द्रशाह मंडावी, समाजसेवी संजय जैन, एपीसी सतीश ब्यौहरे, मोहला बीईओ रोहित कुमार अम्बादे, एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन, बीआरसीसी खोमलाल वर्मा, कुंजामटोला सरपंच राजेन्द्र कौरे, पूर्व सरपंच राजेन्द्र जुरेसिया, उप सरपंच चिम्मन मंडावी, जनपद सदस्य सुनीता जुरेसिया, सचिव हनीफ खान,मीना मांझी,राजकुमार यादव,शेख अफजल,सुनील शर्मा ने बधाई देते हुए कामना किये है कि मोहला के शिक्षा सारथी ऐसे ही वनांचल में अपनी सेवाएं देते रहेंगे। मोहला के शिक्षा सारथी का हमारे नायक के रूप में चयनित होने पर निश्चित रूप से मोहला के साथ साथ राजनांदगांव जिले का मान पूरे राज्य में बढ़ा है। इसके पूर्व भी मुचर की कुमारी रेशम का चयन हो चुका है।

You cannot copy content of this page