एक दान ऐसा भी – शिक्षिका पत्नी के सपने थे उनके स्कूल के बच्चे कंप्यूटर से पढ़े , मौत हुई तो उनके पति ने दान की उसी स्कूल को कंप्यूटर सेट
ईश्वर लाल गजेन्द्र,बालोद – स्व पत्नी की याद में एक पति ने स्कूल के बच्चों के लिए कम्प्यूटर सेट दान किया. दरअसल में उनकी पत्नी स्कूल की शिक्षिका थी. जहां वह पदस्थ रही, वहीं पर शिक्षक पति ने यह दान किया. यह प्रेरक पहल ग्राम खपरी की है. दरअसल में शिक्षिका स्व नीलम देशमुख के स्मृति में पति नीलेश देशमुख (शिक्षक मिडिल स्कूल ख़रथुली) के द्वारा बच्चों के अध्यन अध्यापन एवं डिजिटल एवं कम्प्यूटर शिक्षा हेतु शासकीय प्राथमिक शाला खपरी में कंप्यूटर सेट प्रदान किया गया। शिक्षिका स्व. नीलम देशमुख प्राथमिक शाला खपरी में पदस्थ रहीं, जो शाला के बच्चों के लिए हमेशा समर्पित रहीं एवं प्रभारी प्रधान पाठिका के रूप में चंद माह के कार्यकाल में उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न कार्ययोजनाओं का निर्माण कर लिया था.
उन्ही योजनाओं में से एक को साकार करने उनके शिक्षक पति निलेश देशमुख द्वारा बच्चों के लिए कम्प्यूटर शिक्षा हेतु कम्प्यूटर उनके स्मृति में प्रदान किया गया है। इस दौरान शाला समिति के अध्यक्ष नेतराम कुंभकार, सरपंच गोपाल देवांगन, शाला समिति के सदस्यगन चिमन पटेल , सूरज लाल साहू , पुणेश्वर पटेल कृपाराम निषाद उपस्थित रहे. प्रभारी प्रधान पाठक सुरेन्द्र मण्डलोई द्वारा शाला परिवार की ओर से दानदाता शिक्षक नीलेश देशमुख का आभार व्यक्त किया गया।