OLX फ्रॉड – अल्टो कार बेचने के नाम पर आर्मी का फर्जी जवान बनकर ठगी, दल्ली का ये शख्स हुआ शिकार, पढ़िये खबर ताकि आपके साथ न हो ऐसा
बालोद/दल्लीराजहरा- बालोद जिले में एक बार फिर आर्मी का जवान बनकर ठगी का मामला सामने आया है. अबकी बार दल्ली राजहरा का एक व्यक्ति शिकार हुआ है. जिनका नाम रमेश कुमार पिता आरसी जैन उम्र 43 साल निवासी वार्ड क्र 27 राजहरा है. अज्ञात आरोपी ने उन्हें अल्टो कार दिलाने के नाम से झांसे में लेकर 49 हजार की ठगी की है. थाना राजहरा में पुलिस ने उनकी शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420,66 डी आईटी एक्ट का केस दर्ज किया है.
इस तरह हुई ठगी
शिकायत करने वाले रमेश के मुताबिक 29 नवम्बर को मेरे भतीजा अंकित जैन ने राकी मारवल भोपाल से मेरे मोबाइल नम्बर से करीब शाम 5 बजे एक नम्बर से बात किया जो खुद को ओएलएक्स का होना बताया. जिसमें एक आल्टो वाहन को 1 लाख 20 हजार रू0 में मोबाईल से देखकर सौदा हुआ. गाडी नंबर सीजी 27 ए 5726 हैं. गाड़ी पसंद करने पर उसने इंडियन आर्मी सर्विस का बिल्टी भेजा. उसके बाद उसने पैसा भेजने बोला और दिनांक 29 नवम्बर को एक एकाउंट नम्बर भेजा जो रतन कुमार के नाम से है. जिसमें मैं पेटीएम के माध्यम से 6100 रू भेजा, उसके बाद 30 नवम्बर को फिर फोन कर पैसा डालने बोला, जो मैं उसी एकाउंट में आनलाईन स्पाईस मनी लिमिटेड के माध्यम से 17999 रू एवं 25500 रू ट्रांसफर किया हूं। उसके बाद फिर 15000 डालने बोल रहा है, तब गाड़ी डिलवरी होगी।
राजनांदगांव गाड़ी लेकर आने का दिया झांसा
सामने वाले ने कहा गाड़ी इंडियन ट्रांसपोर्ट के जरिए भेज रहा हूं एक आदमी का नम्बर दिया जो कहने लगा गाड़ी लेकर राजनांदगांव पहुंच रहा हूं। मुख्य आरोपी व गाड़ी वाले दोनों मोबाइल नंबर से बातचीत होती थी आरोपी ने खाते में कुल 49599 रुपए डलवा लिया लेकिन गाड़ी नहीं भेजा राजनांदगांव आने की बात भी भी झूठी निकली अब सभी मोबाइल नम्बर बंद बता रहे.