दल्ली के इस वार्ड में असामाजिक तत्वों का बढ़ा उत्पात, पुलिस पेट्रोलिंग बढाने युवा पार्षद ममता ने की मांग

वार्ड क्रमांक-02 में असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने पार्षद ममता नेताम ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

ममता नेताम

दल्लीराजहरा

विगत कुछ दिनों से वार्ड क्रमांक-02 में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही है और असामाजिक तत्वों द्वारा बीएसपी और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
वार्ड क्रमांक-02 की युवा पार्षद ममता नेताम ने वार्डवासियों के साथ मिलकर दल्ली राजहरा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर वार्ड के असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने एवं उनपर उचित कार्यवाही करने का मांग किया है।
वार्ड पार्षद ममता नेताम द्वारा थाना प्रभारी राजहरा को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि निकाय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-02 में विगत कुछ दिनों से लगातार असामाजिक घटनाएं घटित हो रही है। असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार बीएसपी औऱ शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है,विगत दिनों वार्ड में चोरी की घटना भी घटित हो चुकी है। इसके अलावा वार्ड में नशे का कारोबार भी धड़ल्ले से चल रहा है,जिसके कारण वार्ड के नागरिकों में भय का माहौल उत्पन्न हो रहा है। इसलिए वार्ड में शांति व्यवस्था बनाने के लिए वार्ड में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग का व्यवस्था किया जाए तथा असामाजिक तत्वों को चिन्हांकित कर उनपर उचित कार्यवाही किया जाए,जिससे वार्ड में शांति व्यवस्था बन सके और वार्डवासियों में भय का माहौल समाप्त हो सके।।

You cannot copy content of this page