सावधान बालोद- पति की गैरमौजूदगी में यह युवक आता था घर, महिला को डरा धमकाकर बनाता था संबंध, हुई गर्भवती, दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार
बालोद। यह कहानी किसी सावधान इंडिया के सीरियल की नहीं बल्कि बालोद जिले के सुरेगांव थाना क्षेत्र के गांव में घटित घटना है। जहां पर एक महिला को 24 साल का युवक घर में घुसकर डरा धमका कर उसके साथ गलत काम करता था। यह हरकत उस वक्त करता था जब महिला का पति नहीं होता था। उसकी गैरमौजूदगी में युवक घर में घुस जाता था और उसके साथ जबरदस्ती करता था और किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी देता व मारपीट करता था। महिला को अपने पति को छोड़ने का दबाव भी बनाता था। आरोपी की इस हरकत से महिला गर्भवती हो गई। तब जाकर मामले का खुलासा हुआ और थाने में शिकायत की गई। थाना सुरेगांवके अपराध क्रमांक 38/21 धारा 366, 376(2)(ज)(ढ़),294,506, 323 भादवि. में प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी बिट्टू सिंग को गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि युवक द्वारा 2019 से जब घर पर कोई नही होता था तब आ कर अपने पति को छोड़ दो, तुमसे शादी करूँगा, साथ रखूंगा कहकर जबरदस्ती लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। जिससे वह गर्भवती हो गई। मना करने पर अश्लील गली गलौच कर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर थाना सुरेगांव में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। रिपोर्ट के 24 घंटे के अंदर सुरेगांव पुलिस ने आरोपी बिट्टू सिंग राजपूत 24 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।