प्रशासन ने नही सुनी फ़रियाद तो 2 दिन से भूख हड़ताल पर बैठा है यह बुजुर्ग, नहीं ले रहे कोई सुध, मांगे नहीं हो रही पूरी, पढ़े मामला बालोद जिले के इस गांव का
बालोद/ डौंडीलोहारा। ग्राम खामतराई( पिनकापार) में उदय राम साहू नाम का बुजुर्ग अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कल दोपहर 12 बजे से भूख हड़ताल बैठे हैं, जो अब तक अपने मांग पर अड़े हुए हैं। बुजुर्ग ने अपने अलावा गांव के हित में कुछ मांगे उठाई है जिन्हें पूरा करवाने की जिद है। अगर उक्त मांगे पूरी नहीं हुई तो उन्होंने 18 मार्च के बाद आमरण अनशन पर बैठने का भी निर्णय लिया है। जिसके लिए शासन प्रशासन को जिम्मेदार बताया है। पहले से ही सूचना दिए जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति इस भूख हड़ताल के दौरान ड्यूटी नहीं दे रहा है। अकेला पंचायत के पास ही एक भवन के नीचे बुजुर्ग उदय राम साहू भूख हड़ताल में बैठा हुआ है। जहां पर रात भर डटा रहा।
यह है मांगे
ग्रामीण स्तर की समस्याओं के निराकरण के संबंध में मांग है कि गांव में पानी टंकी बनाया गया है लेकिन अभी तक पानी की सप्लाई की सुविधा शुरू नहीं हुई है। जिसे जल्द किया जाए। गांव में सरकारी अस्पताल बनाए गए हैं लेकिन पिछले 2 वर्षों से कोई भी डॉक्टर, नर्स की नियुक्ति नहीं की गई है। ग्राम पंचायत में पटवारी कार्यालय होते हुए यहां पिछले 4 साल से कोई पटवारी पदस्थ नहीं है
स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों को शौचालय बनाने हेतु प्रोत्साहन राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। रोजगार गारंटी के तहत कार्य करने वाले मजदूरी का पैसा पूरा नहीं मिल पाया है। इसके अलावा उनकी स्वयं की मांग है कि वह गांव में पिछले 40 साल से ग्रामीण कोटवार के रूप में रोजी मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे हैं। उनकी स्थिति परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें शुरू से ही अति गरीबी अंत्योदय राशन कार्ड दिया गया था। लेकिन पिछले पंचवर्षीय में ग्राम पंचायत सचिव सेवता राम एवं चपरासी यादो राम द्वारा किसी कार्य हेतु कह कर राशन कार्ड मंगवाया गया तथा अति गरीबी अंत्योदय कार्ड से उनका नाम निरस्त करा दिया गया। इस विषय के संबंध में कई बार ग्राम पंचायत व जनदर्शन में भी चक्कर लगा चुका हूं। लेकिन उक्त राशन कार्ड के संबंध में कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने मांग है कि उनका अंत्योदय राशन कार्ड फिर से जारी किया जाए।
इधर क्या कहते हैं अधिकारी ,उनकी भी सुनिए
मामले में जब हमने शासन प्रशासन से जुड़े हुए अधिकारियों से बातचीत की तो उन्होंने यह बातें कही। थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने कहा आपके माध्यम से बुजुर्ग के भूख हड़ताल में बैठने की जानकारी मिली है। पता करवाते हैं मामला क्या है। पुलिस से संबंधित होगा तो हम बिल्कुल वहां जाएंगे।
जानकारी मिली है पता करवा रहे हैं
जनपद पंचायत डौंडी लोहारा के सीईओ दीपक ठाकुर ने कहा कि खामतराई में उदय राम साहू द्वारा भूख हड़ताल में बैठने की जानकारी प्राप्त हुई है। मामले की जांच करवा रहे हैं कि उनकी क्या-क्या मांगे हैं और क्या-क्या हो सकता है। जो मांगे जायज है व नियम से जो पूरी हो सकती है उन्हें जरूर करेंगे।