गंभीर बीमारी से ग्रसित बच्चों के इलाज के लिए महिला कोटवार की बालोद पुलिस प्रशासन ने की आर्थिक मदद
बालोद। ग्राम कन्नेवाड़ा की महिला कोटवार पिंकी कुलदीप के दोनो बच्चे किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है। जिसके इलाज में काफी खर्च आएगा। इसके इलाज का बीड़ा परिजनों व ग्रामीणों ने मिलकर उठाया है तो वहीं क्योंकि कोटवार भी पुलिस प्रशासन का एक हिस्सा है इसलिए इस पीड़ा में महिला कोटवार का साथ देते हुए बालोद थाना की टीम ने भी ₹5000 की आर्थिक मदद की। यह रकम सभी स्टाफ व थाना प्रभारी जीएस ठाकुर ने मिला कर दिया। थाना प्रभारी ठाकुर ने कहा कि हम हर कदम पर बच्चे का इलाज करवाने के लिए साथ खड़े हैं। आगे भी हर संभव मदद महिला कोटवार को की जाएगी। गांव वाले मिलकर उसका बड़े अस्पताल में इलाज करवाना चाह रहे हैं। इसके लिए कुछ ग्रामीण मिलकर चंदा भी किए हैं। इसमें पुलिस प्रशासन की ओर से भी योगदान दिया गया है। मदद पाकर कोटवार ने बालोद पुलिस की पहल पर धन्यवाद दी।
यह परेशानी है बच्चों को
कोटवार पिंकी कुलदीप ने बताया कि उनके बच्चों को नस व मानसिक संबंधी परेशानी है। बचपन से यह नहीं हुआ है। बाद में से स्वास्थ्य बिगड़ा है। कई डॉक्टर को दिखा चुके पर वह बीमारी समझ नहीं पाए इसलिए वे अब मेकाहारा में इसका इलाज करवाना चाहते हैं। जहां उक्त रोग से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर वहां रहते हैं। क्योंकि वह खुद रोजी मजदूरी करती है उनके पास खेत भी नहीं है। इसलिए इलाज करवाने के लिए वह सभी से मदद मांग कर रकम जुटा रही है।