Sat. Sep 21st, 2024

मोहला । दनगढ़ में संकुल स्तरीय डिजिटल स्कूल उद्घाटन समारोह के अवसर पर पदगोंदी के ग्रामीणों ने शाला के विकास हेतु सहयोग राशि प्रदान की। ग्रामीणों ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि ब्लॉक के सभी शालाओं में शिक्षक स्वयं के व्यय से स्मार्ट टी वी बच्चों के पढ़ाई के लिए लगा रहे हैं, तब गांव में बैठक करके राशि एकत्रित कर शाला को प्रदान करने की सहमति बनी, ताकि शाला का विकास बेहतर हो सके। ग्रामीणों ने चंदा करके बारह हजार रुपये की राशि संसदीय सचिव एवं विधायक इंद्रशाह मंडावी के हाथों प्राथमिक व माध्यमिक शाला के प्रधानपाठक को प्रदान किये। सोहनलाल धुर्वे, कुमारी बाई ठाकुर, पुनीत कुंजाम, प्यारीराम, शिवप्रसाद, सोमनाथ, मनराखन नान्द्रे, पार्वती बाई, वार्ड पंच गौतरहीन बाई एवं समस्त ग्रामवासियों के प्रयास से यह संभव हो पाया।

इस अवसर पर संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी, जनपद अध्यक्ष लगनु राम चन्द्रवंशी, जनपद उपाध्यक्ष गमिता लोनहारे, समाज सेवी संजय जैन, नम्रता सिंह, मीना मांझी, सरपंच संतराम अमिला, चेतन साहू, ए पी सी सतीश ब्यौहारे, बीईओ रोहित कुमार अंबादे, एबीईओ राजेन्द्र देवांगन, बीआरसीसी खोम लाल वर्मा, सीएसी गजेंद्र यादव, प्र पा प्राथमिक शाला नंदाकदम दामले, प्र पा पूर्व माध्यमिक शाला चौतराम कुंजाम, शिक्षक राजकुमार यादव, अशोक खरे, सेवंत भासगौरी, लोकेश ठाकुर, शेख अफजल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related Post

You cannot copy content of this page