आखिर इस शख्स ने क्यों फेंका था घर के बाहर खून, पढ़िए क्या है वजह, क्यों आखिर अंधविश्वास को दिया इसने बढ़ावा,दल्ली की घटना
बालोद/ दल्लीराजहरा। दल्ली के वार्ड 20 और 21 में पिछले दिनों घर के बाहर खून फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया था। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पड़ोस में ही रहने वाले योगेंद्र यादव को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर धारा 151, 107 116 के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा। पूछताछ में आरोपी का कहना था कि उसकी शादी नहीं हो रही है ना हीं उनकी जिंदगी में कोई विकास हो रहा है। जिसके पीछे वह उन पड़ोसियों को दोषी मानता है और इसी खुन्नस में उसने अंधविश्वास को बढ़ावा देने के लिए उनके घर के बाहर खून छिड़क दिया था। इस युवक का कहना था कि मेरे इस स्थिति के लिए पड़ोसी जिम्मेदार हैं। पुलिस का कहना है कि जादू टोना टोटका की तरह युवक ने यह हरकत की थी। युवक की मानसिक स्थिति भी ठीक ना होने की बात सामने आ रही है। उसकी अब तक शादी नहीं हुई है। जिसके चलते वह यह अजीबोगरीब हरकत कर रहा था। कहता था कि मेरे इस हाल के लिए पड़ोसी जिम्मेदार हैं। आरोपी का कहना था कि पड़ोसी मेरे लिए कुछ अनहोनी करते हैं। कुल मिलाकर यह मामला पूरी तरह से अंधविश्वास से जुड़ा हुआ था। टीआई का कहना है कि जो खून छिड़का गया था वह बायलर का है।