दादू सिन्हा, धमतरी। पुलिस को हीरा चोर पकड़ने में सफलता मिली है। 11/03/21 को थाना नगरी को मुखबीर से सूचना मिली कि मैनपुर गरियाबंद तरफ से एक मोटर साईकल क्र0 CG 04 K 9210 का चालक अपने पास बहुमूल्य रत्न हीरा लेकर बिक्री हेतु नगरी तरफ ग्राहक ढूंढने आ रहा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु के दिशानिर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नगरी नीतीश ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नगरी विनय पम्मार द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर सांकरा रोड तरफ तत्काल रवाना हुए और मौके पर ही मुखबिर के बताए अनुसार उक्त वाहन चालक आया जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा पूछताछ करने पर अपना नाम श्रवण नेताम पिता स्व0 बरनुराम उम्र 37 वर्ष निवासी गरदुला थाना मैनपुर जिला गरियाबंद का होना बताया।
जिसकी विधिवत तलाशी नगरी पुलिस द्वारा ली गई। तलाशी करने से आरोपी श्रवण नेताम के पास से छोटे छोटे आकार के 75 नग बहुमूल्य हीरा रत्न वजन 4.5 ग्राम 22.5 कैरेट कीमती 90000 रुपये बरामद किया गया। ततसंबंध में आरोपी द्वारा बहुमूल्य हीरा रत्न रखने के सम्बंध में कोई कागजात पेश न करने पर बरामद 75 नग हीरा को जप्त किया गया। साथ ही आरोपी द्वारा प्रयुक्त हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस क्र CG 04 K 9210 की भी जप्ती की गई।
आरोपी द्वारा रखे गए बहुमूल्य रत्न हीरा चुराई गयी संपत्ति होने के पूर्ण संदेह पर मौके पर ही आरोपी श्रवण नेताम को गिरफ्तार कर थाना नगरी लाया गया जिसके विरुद्ध नगरी में इस्तगासा क्र0 02/21 धारा 41(1+4) जाफौ/ 379 भादवि के तहत मामला कायम किया जाकर जेएमएफसी न्याय0 नगरी के समक्ष रिमांड हेतु पेश किया गया। सूचना संकलन से लेकर सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, प्र0 आर0 रामकृष्ण साहू, आर0 आनंद कटकवार, शंकर दयाल त्रिपाठी, योगेश ध्रुव, धर्मवीर राजपूत, का सराहनीय योगदान रहा।