बालोद- मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आज जिला मुख्यालय बालोद के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में परिवारजनों एवं गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में 72 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने नवदम्पत्तियों को सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए आर्शीवाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह बहुत ही शुभ अवसर है, यह क्षण गौरवान्वित करने वाला पल है, यहां एक साथ 72 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना गरीब परिवार की बेटियों के लिए एक सौगात है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशील सोंच है कि बेटियों का विवाह बिना किसी पारिवारिक खर्च के आसानी से हो। इसी सोंच के चलते उन्होंने योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले राशि 15 हजार रूपए से बढ़ाकर 25 हजार रूपए देने का निर्णय लिया। इससे मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन और अच्छे से हो रहा है।
मंत्री श्रीमती भेंडिया ने कहा कि बच्चों को सुपोषित करने प्रदेश में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है। सबके सहयोग से छत्तीसगढ़ को कुपोषण मुक्त बनाना है। संजारी-बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने भी नवदम्पत्तियों को सुखमय दाम्पत्य जीवन और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएॅ दी।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश निरोटी, गणमान्य नागरिकगण, नवदम्पत्तियों के परिवारजन सहित कलेक्टर जनमेजय महोबे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर, एस.डी.एम. आर.एस.ठाकुर आदि मौजूद थे। आभार प्रदर्शन महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी हरिकीर्तन राठौर ने किया। सभी जोड़ों को गृहस्थी का सामान भी गिफ्ट में मिला।