दुर्ग/बालोद। सोसायटी फॉर इंटीग्रेटेड रूरल डवलपमेंट (SIRD) दुर्ग को ग्रामीण महिला उत्थान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक – नाबार्ड द्वारा प्रथम राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदाय किया गया | यह पुरस्कार 8 मार्च 2021 अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन रायपुर में एक कार्यक्रम में नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंध श्री महेंद्र सोरेन ,रिजर्व बैंक की क्षेत्रीय निदेशक श्रीमति शिवकामी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की डीजीएम एवम् CRGB के चेयरमैन एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में SIRD की अध्यक्ष श्रीमती वीणापाणि खरे को प्रदाय किया गया ।
संस्था SIRD दुर्ग एवम् बालोद जिले में 2000 स्व सहायता समूहों के 24000 परिवारों के आर्थिक विकास में पिछले 7 साल से संलग्न है | SIRD के द्वारा दुर्ग एवं बालोद जिले मे 1000 स्व सहायता समूह बनाए गए एवं इन सभी को पूर्ण रूप से प्रशिक्षित कर बैंक क्रेडिट लिंकेज किया गया | इसके अतिरिक्त संस्था दुर्ग जिले के दुर्ग ब्लॉक मे 1000 समूहो के डिजिटाइजेशन पर पिछले 3 वर्षों से कार्यरत है, जिसके अंतर्गत सभी समूहो को ऑनलाइन किया जा चुका है ,इसी के साथ सक्रिय समूहों को आजीविका का प्रशिक्षण प्रदाय कर उनके उत्पादों को बाजार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है | समूहों के बनाए गए उत्पादों को बेहतर मार्केट देने के लिए मार्केटिंग एवम् पैकिंग पर विशेष कार्य योजना के अंतर्गत एक कामन फेसिलिटी सेंटर बनाया जा रहा है जहां से समूहों के उत्पादों की ग्रेडिंग एवं पैकिंग की जाएगी | संस्था की अध्यक्ष ने इस पुरस्कार के लिए नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक श्री एम. बारा सहित सभी बैंकर्स साथियों का आभार जताया जिनके सहयोग से संस्था को यह गौरव प्राप्त हुआ एवं सभी 45 महिला / पुरुष प्रेरकों एवम् समस्त सहकर्मियों की मेहनत का नतीजा बताया | सम्मान समारोह मे संस्था से सतेन्द्र सिन्हा , सृष्टि मिश्रा ,श्रीमति सुमन साहू एवं श्रीमति पुष्पा साहू उपस्थित रही |