डौंडीलोहारा । स्कूल रीडीनेस प्रोग्राम ‘अंगना मा शिक्षा एक नई पहल’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत पिनकापार के सरपंच सोमिन भूआर्य, अध्यक्षता ज्योति ठाकुर जनपद सदस्य डौंडीलोहारा व शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष कुसुम निषाद, ग्राम के गणमान्य नागरिक और 3 वर्ष से 7 वर्ष तक के बच्चे के मातागण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन माधव साहू, शिक्षक व आभार प्रधानपाठक विमला बोरकर द्वारा किया गया।
माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला पिनकापार के प्रधानपाठक विमला बोरकर, सहायक शिक्षक गिरिजा साहू, शत्रुहन लाल सोनकर और माधव साहू, रोशन साहू, नितेश लोनहरे द्वारा घरों में उपलब्ध फल, फूल, पत्तियां, सब्जियों, चूड़ी पत्थर, कंकड़, लकड़ी आदि का इस्तेमाल कर माताओं को स्थानीय भाषाएं का उपयोग कर खेल खेल मे भाषा एवं गणितीय कौशल में दक्षता लाने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे आने वाले समय में आधे 3 वर्ष से 7 वर्ष तक के बच्चों के माताओं को शाला प्रवेश के पूर्व शारीरिक और क्रियात्मक विकास और भावनात्मक विकास, बौद्धिक विकास, भाषाई विकास, गणितीय कौशल आदि की बेसलाइन तैयार हो सके।